नई दिल्ली। शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म द आर्चीस का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है। पोस्टर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। नए पोस्टर में द आर्चीस की सारी गैंग एक साथ दिख रही हैं। बता दे कि द आर्चीस एक कॉमिक पर आधारित फिल्म है और इसका निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं। इस फिल्म बॉलीवुड के कई स्टार किड्स डेब्यू करने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि पोस्टर में क्या खास है।
View this post on Instagram
नया पोस्टर हुआ रिलीज
द आर्चीज के नए पोस्टर में एक साथ सभी को देखा जा रहा है। पोस्टर में खुशी कपूर, सुहाना खान,अगस्त्य नंदा, वेदांग राणा, अदिति डोट और युवराज मेंदा नजर आ रहे हैं। सुहाना खान ने नए पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- मिलिए द आर्चीस की गैंग से, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर, जो जल्द ही आने वाली है। नेटफ्लिक्स ने भी पोस्टर को शेयर किया है। इस फिल्म से सुहाना खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है, जबकि उनके भाई आर्यन खान भी अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं। वो एसआरके की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर स्टारडम सीरीज को डायरेक्ट करने वाले हैं। उन्होंने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए स्क्रिप्टिंग भी शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
कई स्टार किड्स कर हैं डेब्यू
द आर्चीज फिल्म कई मायनों में खास है। इस फिल्म से दिवंगत श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं और पूरी फैमिली उनका सपोर्ट कर रही हैं। वहीं अमिताभ और जया बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन और निखिल नंदा भी इसी फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर रहे हैं। निखिल ने इस फिल्म के साथ- साथ अपनी दूसरी फिल्म भी साइन कर ली हैं, जो कि श्रीराम राघवन डायरेक्टर कर रहे हैं।