नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 ने अपना नया शार्क ढूंढ़ लिया है। शार्क टैंक इंडिया का ये शार्क पैसों के मामले में शाहरुख़ ख़ान से भी ज़्यादा अमीर है और बॉलीवुड के सबसे रईस व्यक्तियों में गिना जाता है। जी हां, शार्क टैंक इंडिया के पैनल ने RSVP के मालिक रॉनी स्क्रूवाला का अपने नये शार्क के रूप में वेलकम किया है। पिचर्स को ये जानकर हैरानी होगी कि रॉनी ऐसे व्यक्ति हैं जो लगभग 12,800 करोड़ के मालिक हैं। जी हां, चलिए बताते हैं रॉनी की कमाई का पूरा ब्यौरा।
View this post on Instagram
रॉनी स्क्रूवाला एक फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं जिनकी कुल संपत्ति लगभग 12,800 करोड़ की है। करोड़ों का ये साम्राज्य रॉनी ने अपनी कुछ महान डील्स के बलबूते खड़ा किया है। रॉनी RSVP फिल्म्स के निर्माता हैं, ये कंपनी स्वदेश, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, रंग दे बसंती और हाल ही में रिलीज हुई सैम बहादुर जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए जानी जाती है। रॉनी स्क्रूवाला की 12,800 करोड़ की कुल संपत्ति पिछले कुछ सालों में एक अकल्पनीय उछाल है। ये आंकड़ा उनके जीवन की कुछ बेहतरीन डील्स की गवाही देता है जिनमें उनकी एक सबसे बड़ी डील 2000 करोड़ की डील शामिल है!
View this post on Instagram
बता दें कि रॉनी के पास पहले कंपनी की लगभग 19.8% हिस्सेदारी के साथ यूटीवी का स्वामित्व था, जिसका स्वामित्व विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के पास भी था। 2008 में, यूटीवी ने कंपनी के वैश्विक प्रसारण में 15% हिस्सेदारी के लिए वॉल्ट डिज़्नी के साथ असोसिएट किया और ये डील 118 करोड़ की थी। इसके बाद वॉल्ट डिज़्नी कंपनी ने यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशंस में 32.1% का अधिग्रहण किया। ये डील 805 करोड़ की थी और कुल मिलाकर विदेशी निवेशक ने भारतीय प्रोडक्शन हाउस में करीब 1000 करोड़ का निवेश किया था।
इसके बाद रॉनी स्क्रूवाला के जीवन की सबसे बड़ी डील तब हुई जब उन्होंने लगभग 2000 करोड़ की क़ीमत पर डिज़्नी, UTV को बेच दिया। अरबों डॉलर का ये सौदा सोने का था। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि रॉनी ने किसी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई और फिर उसे सही समय पर बेच दिया। इससे पहले उन्होंने हंगामा टीवी शुरू किया था, जो बच्चों के लिए एक बढ़ता हुआ चैनल था। 2006 में उन्होंने इसे केवल 2 साल से भी कम समय में वॉल्ट डिज़्नी को 250 करोड़ में बेच दिया!
View this post on Instagram
ऐसे में अपनी दूरदृष्टि और उभरते अवसरों की पहचान करने की सहज क्षमता रखने वाले रॉनी अब शार्क टैंक के ज़रिए देश के प्रतिभाशाली दिमागों को प्रेरित करने, मार्गदर्शन करने और उनमें निवेश करने के लिए तैयार है। उन्होंने अरबों का साम्राज्य बनाया है, ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं, और अब उन्नयन के साथ उच्च-शिक्षा और कौशल उद्योग में क्रांति ला रहे हैं – यह पहली पीढ़ी का उद्यमी एक ताकत है। ऐसे में अब, रॉनी स्क्रूवाला को शार्क टैंक इंडिया में करोड़ों की डील करते और तोड़ते देखना दिलचस्प होगा।