newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में आया नया ट्विस्ट, अचानक घर से बेघर होगा एक सदस्य, सभी कंटेस्टेंट्स के छलके आंसू

Bigg Boss 17: हालांकि प्रोमो में किसी सदस्य नाम तो नहीं लिया गया है लेकिन बिग बॉस के इस ऐलान के बाद सभी कंटेस्टेंट्स शॉक्वड जरूर लगा है। इसके अलावा घर के सभी सदस्य जोर-जोर रोने लगते है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस मकान नंबर 2 दिमाग के कंटेस्टेंट्स विक्की जैन, सनी, अरुण, सना और अनुराग से कहते है कि मैं आज आर्काइव रूम में आप सभी से परफॉर्मेंस रिव्यू लेना चाहता हूं।

नई दिल्ली। टेलीविजन का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। शो में हिस्सा ले रहे प्रतियोगी अपनी किसी ना किस हरकतों के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते है, वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी जिन्हें दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके साथ ही शो में आए दिन लड़ाई और झगड़े और शॉकिंग ट्विस्ट भी दिखाई दे रहा है। इसी बीच आज शो में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा। बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें आज सभी कंटेस्टेंट्स शॉकिंग न्यूज मिलेगी। दरअसल एक सदस्य आज घर से बेघर हो जाएगा। जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स रोते बिलखते दिखाई देंगे।

हालांकि प्रोमो में किसी सदस्य नाम तो नहीं लिया गया है लेकिन बिग बॉस के इस ऐलान के बाद सभी कंटेस्टेंट्स शॉक्वड जरूर लगा है। इसके अलावा घर के सभी सदस्य जोर-जोर रोने लगते है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस मकान नंबर 2 दिमाग के कंटेस्टेंट्स विक्की जैन, सनी, अरुण, सना और अनुराग से कहते है कि मैं आज आर्काइव रूम में आप सभी से परफॉर्मेंस रिव्यू लेना चाहता हूं मैं आज मोहल्ले के उन तीन सदस्यों का नाम जाना चाहता हूं जो आपके मुताबिक बड़े टाइम यहां टिके हुए है। बिग बॉस सभी से अपने-अपने नाम बताने के लिए कहते है। इसके बाद सभी सदस्य अपने नाम बताते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके बाद बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते है और बताते है कि आज तीन सदस्यों में से किसी एक घरवाले की जर्नी आज यहीं समाप्त होने वाली है। घरवाले बिग-बॉस द्वारा शॉकिंग न्यूज सुनने के बाद शॉक्वड हो जाते है। हालांकि घर आज कौन बेघर होने जा रहे है। इसका पता कुछ घंटों के भीतर चल जाएगा।

बता दें कि बीते सप्ताह ‘वीकेंड का वार’ में किसी भी सदस्यों को घर से बेघर नहीं किया गया है। इसी वजह से सोमवार को अचानक किसी एक सदस्य का बिग-बॉस में आज सफर समाप्त होने वाला है। खबरों के मुताबिक,  रिंकू, नील भट्ट्, जिग्ना वोरा, नावेद और अभिषेक को नॉमिनेट किया गया है।