newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनुपमा के सेट से आई खबर, रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच कोल्ड वार सामने आया सबूत

Cold War between Rupali Ganguly and Gaurav Khanna: 5 साल बाद अनुज (Anuj) और अनुपमा (Anupamaa) अमेरिका में मिले तो सही लेकिन उनके बीच सालों बाद मिलने की असहजता साफ़ दिखाई दी। लेकिन अब ख़बर आ रही है कि सिर्फ़ रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी अनुज (Anuj) और अनुपमा (Anupamaa) के बीच दूरियां आ गईं हैं और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna ) के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया है।

नई दिल्ली। “अनुपमा (Anupamaa)” टीवी के सबसे चर्चित शोज़ में से एक है जो TRP चार्ट में हमेशा टॉप पर बना रहता है। सीरियल के लीड पेयर अनुपमा (Anupamaa) और अनुज (Anuj) यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna ) की जोड़ी को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। जैसा कि आप जानते हैं सीरियल में फ़िलहाल अनुपमा (Anupamaa) और अनुज (Anuj) के बीच दूरियों का सिलसिला जारी है, जहां 5 साल बाद अनुज (Anuj) और अनुपमा (Anupamaa) अमेरिका में मिले तो सही लेकिन उनके बीच सालों बाद मिलने की असहजता साफ़ दिखाई दी। लेकिन अब ख़बर आ रही है कि सिर्फ़ रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी अनुज (Anuj) और अनुपमा (Anupamaa) के बीच दूरियां आ गईं हैं और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna ) के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया है। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा विस्तार से…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

एक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ छोटे पर्दे के ऑनस्क्रीन स्टार कपल अनुज (Anuj) और अनुपमा (Anupamaa) के बीच रियल लाइफ में भी दूरियां आ गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों एक दूसरे के साथ शूट करने में असहज दिखाई देते हैं। ये तो नेटिजंस और क्रिटिक भी कई दिनों से नोटिस कर रहे हैं कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अनुज – अनुपमा (Anuj-Anupamaa) यानी “मान” की कई दिनों से साथ में कोई फ़ोटोज़ या वीडियो सामने नहीं आयी है। अनुपमा का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) जो अक्सर अपने को-स्टार गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) संग फ़ोटोज़ शेयर किया करती थीं, एक्ट्रेस ने कई दिनों से “मान” फैन के लिए कोई अपडेट नहीं दिया है।

और अब एक्स पर फ़िल्म और टेलीविजन क्रिटिक सलिल अरुणकुमार ने दावा किया है कि रूपाली (Rupali Ganguly) और ग़ौरव (Gaurav Khanna) के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और दोनों के बीच कोल्ड वार चल रही है। हालांकि उन्होंने इस कोल्ड वॉर का कारण नहीं बताया पर कहा कि- “रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) इन दिनों एक दूसरे के साथ शूट करने में बेहद अनकम्फर्टेबल हैं, बॉस कैमरा कभी झूठ नहीं बोल सकता अब इससे ज़्यादा बोलूगा तो गॉसिप वाला सीन हो जाएगा तो इससे अच्छा है कि चुप ही रहूं।”

सलिल ने एक्टर्स के बीच टकराव को लेकर ज़्यादा कुछ तो नहीं कहा लेकिन फ़ैंस ऑन कैमरा हो या ऑफ कैमरा, रूपाली (Rupali Ganguly) और गौरव (Gaurav Khanna) यानी अपने अनुपमा और अनुज को पहले की तरह ही देखना चाहते हैं।