newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SaReGaMaPa Winner: बंगाल की नीलांजना बनीं सारेगामा की विनर, चमकदार ट्रॉफी के साथ मिली बड़ी रकम

SaReGaMaPa Winner: इस जीत पर शो की विनर नीलांजना ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि “वो सारेगामापा 2022 जीतकर बेहद खुश हैं। इस पूरे सफर में दर्शकों से मिले प्यार और सराहना के लिए वो उनकी बहुत शुक्रगुजार हैं।

नई दिल्ली। कई सालों से जीटीवी पर आने वाले रियेलिटी शो का इस बार का सुरीला सफर खत्म हो गया और इसी के साथ शो की विनर का नाम भी घोषित कर दिया गया है। कल यानी 6 मार्च रविवार की रात प्रसारित होने वाले शो के इस सीजन के ग्रैंड फिनाले में पश्चिम बंगाल की नीलांजना सबसे ज्यादा वोट के साथ विजेता बन गई हैं। उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक भी दिया गया है। वहीं, राजश्री बाग को पांच लाख रूपये फर्स्ट रनर अप और शरद शर्मा को तीन लाख रूपये सेकेंड रनर अप आने पर, देकर सम्मानित किया गया है। अपनी इस जीत पर शो की विनर नीलांजना ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि “वो सारेगामापा 2022 जीतकर बेहद खुश हैं। इस पूरे सफर में दर्शकों से मिले प्यार और सराहना के लिए वो उनकी बहुत शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए एक ऐसा क्षण है, जिसे वह कभी भी भुला नहीं सकतीं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE TV (@zeetv)

नीलांजना ने आगे कहा कि “इस सफर के दौरान मुझे हमारे जज और मेंटर से बहुत कुछ सीखने को मिला है। इसके अलावा सभी ज्यूरी सदस्यों से जो फीडबैक मिला, वो काफी प्रेरणादायक रहा है। लेकिन इन सबसे ज्यादा मैं उन सभी अनमोल पलों को हमेशा संभाल कर रखूंगी, जो मैंने यहां पर बिताए। इस शो पर हर कोई मेरे लिए एक परिवार के सदस्य की तरह रहा। मुझे ये मौका देने के लिए मैं जी टीवी का धन्यवाद करना चाहूंगी।” जीटीवी पर रविवार को प्रसारित हुए सारेगामा के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में नीलांजना, राजश्री और शरद ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसने जनता का मन जीत लिया। शो के इस सीजन में टॉप 6 फाइनलिस्ट में जिन प्रतिभागियों ने अपनी जगह बनाई उनमें नीलांजना रे, शरद शर्मा, राजश्री बाग, संजना भट्ट, अनन्या चक्रवर्ती और स्निग्धजीत भौमिक शामिल थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE TV (@zeetv)

बता दें कि नीलंजना पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्बे की रहने वाली हैं। नीलांजना की जीत के बाद से उनके रिश्तेदार और पड़ोसी बेसब्री से उनके घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। वो इस समय 12वीं की पढ़ाई कर रही है और उन्हें इस साल बोर्ड एग्जाम्स भी देने हैं। विजेता नीलांजना का कहना है कि वो घर लौटने के बाद अपना पूरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई में ही लगाएंगी।