newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16: शो से बाहर आते ही निमृत हुई मालामाल, इस बड़ी फिल्म के लिए हुई कास्ट

Bigg Boss 16: हालांकि, निमृत के फैंस को उनका आउट होना पसंद नहीं आया। ट्रॉफी के इतने करीब आकर एक्ट्रेस का एलिमिनेट होना उन्हें भी नहीं पसंद आया, लेकिन कम वोटों के कारण निमृत को शो से अलविदा कहना पड़ा। शो से निकलते समय एक्ट्रेस ने कहा कि वह चाहती है कि शो का विनर कोई मंडली का ही सदस्य हो।

नई दिल्ली। बिग बॉस का फिनाले जहां बेहद करीब आ गया है। अब इस शो का फिनाले 12 फरवरी को होना है जिसमें टॉप 5 फाइनलिस्ट है। शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम, शालीन भनोट और प्रियंका चाहर चौधरी जो कि बिग बॉस के फाइनलिस्ट बन चुके है। साथ ही निमृत कौर आहलूवालिया इस शो से आउट हो गई, हालांकि, निमृत के फैंस को उनका आउट होना पसंद नहीं आया। ट्रॉफी के इतने करीब आकर एक्ट्रेस का एलिमिनेट होना उन्हें भी नहीं पसंद आया, लेकिन कम वोटों के कारण निमृत को शो से अलविदा कहना पड़ा। शो से निकलते समय एक्ट्रेस ने कहा कि वह चाहती है कि शो का विनर कोई मंडली का ही सदस्य हो।

निमृत ने वसूला मोटी रकम

वहीं अगर निमृत की बात करें तो शो से निकलते ही एक्ट्रेस को काफी पॉपुलैरिटी मिली है। साथ ही एक्ट्रेस भले ही बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल ना कर पाई हो लेकिन उन्होंने काफी मोटी रकम वसूल ली है। खबरों के मुताबिक जब निमृत शो में गई थी तो उन्होंने 8-9 लाख तक का चार्ज किया था। उसके बाद एक्ट्रेस को दिबाकर बनर्जी की फिल्म एलएसडी 2 में भी रोल मिल गया है। एक्ट्रेस ने इसके लिए शो के अंदर ही अपना ऑडिशन दिया था जिसमें वह सेलेक्ट हुई थी।

सुंबुल और निमृत ने किया साथ में डांस

वहीं शो से निकलने के बाद निमृत ने कई इंटरव्यू दिए, साथ ही निमृत के घर से बाहर आने के बाद उनके घर पर एक सरप्राइज प्लान किया गया, जिसमें लिखा था कि प्राउड ऑफ यू निमृत। इसके साथ ही निमृत के स्वागत में सुंबुल तौकीर खान भी दिखाई दी दोनों ने बिग बॉस के एंथम में डांस भी किया। दोनों का यह डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है, फैंस दोनों को साथ देख के काफी खुश हो रहे है।