
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 का सीजन लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं। इस बार भी शो में लव, रोमांस, ड्रामा और एक्शन देखने को मिल रहा है। इस बार के आए कंटेस्टेंट को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा हैं। शो में आपको कहीं प्यार की शुरूआत होते हुए दिखेगा तो कभी दो प्यार करने वाले के बीच किसी तीसरे की आने की आहट होगी। बिग बॉस कॉन्ट्रोवर्सियल शो हैं, और बिना कॉन्ट्रोवर्सी के शो में कुछ मजा नहीं आता हैं। जहां अभी राशन के लिए सबको लड़ते देखा गया तो वहीं दूसरी ओर गौतम और सौदर्य में इश्क वाला लव शुरू हो रहा हैं। इसके साथ ही शो में जोड़ी के रूप में आए प्रियंका और अंकित की दोस्ती की तो घर में सबसे अच्छी हैं। हालांकि, दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई भी हुई जिसमें प्रियंका रोने लगती हैं और साजिद खान दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन बिग बॉस का एक अनसीन वीडियो जो सोशल मीडिया पर काफी छा रहा हैं, जिसमें निमृत को अंकित को देख के कुछ-कुछ होता है।
Ohh so that’s the reason Pari was so angry on cup thing ?..yeh Nimrit sach m Anki ko line maar rahi h ?♀
Rangu you should have shown this in episode also ?#bb16 #bigboss16 #priyankit #archanagautam #priyankachaharchoudhary #ankitgupta pic.twitter.com/No9DGtsk7C— Jiya khan ? (@jiya_khan46) October 29, 2022
अनसीन वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर बिग बॉस का एक अनसीन वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं, जिसमें निमृत कौर अहलूवालिया अर्चना और शालीन से अंकित के बारे में बाते कर रही हैं। जिसमें वह बोलती हैं कि कितना काम मिसिंग हैं। उसके बाद वह शालीन से कहती है- लहु मुंह लक चुका हैं जिसके बाद शालीन कहते हैं कि मुझे भी उसको देख के अजीब-अजीब सा फील होता हैं जिसके बाद निमृत कहती हैं, लाइन में लगो। इन डिस्कशन के बाद अर्चना को ये कहते हुए सुना गया कि अंकित इतना हॉट है क्या? तब निमृत कहती है तूने भी उसे 8 मार्क्स दिए थे।
निमृत को अंकित से हुआ प्यार
बाद में निमृत शालीन और अर्चना से अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहती हैं कि दिल का बहुत साफ हैं, फिर वो है भी बड़ा हॉट तो इसलिए मुझे पसंद हैं। फिर निमृत को अर्चना से ये कहते हुए भी सुना गया कि एक बार देख अंकित को देख के देख ब्रो तुझे प्यार हो जाएगा। इसके बाद निमृत कहती हैं अंकित के लिए चाय मैं लेकर जाऊंगी।