newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही है निमृत कौर अहलूवालिया, बिग बॉस के सामने फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

Bigg Boss 16: कुछ अपने पर्सनल चीजों को लेकर दुखी रहते है और इतने दिनों तक आप अपने घरवालों, किसी अपने से दूर रहते हो और घर में हर दूसरे दिन आपको लड़ाई देखने को मिले तो अच्छे इंसान को स्ट्रेस हो जाए वहीं हाल निमृत कौर अहलूवालिया का हो रहा है।

नई दिल्ली। बिग बॉस शो टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो है। इस रियलिटी शो में अलग अलग सोच रखने वाले कंटेस्टेंट आपको एक ही घर के अंदर दिखेंगे। जिनका अलग- अलग नेचर होने की वजह से उनकी किसी से बहुत अच्छी बॉडिंग बन जाती है तो वहीं किसी से भयंकर लड़ाई होती है। हालांकि, कुछ अपने पर्सनल चीजों को लेकर दुखी रहते है और इतने दिनों तक आप अपने घरवालों, किसी अपने से दूर रहते हो और घर में हर दूसरे दिन आपको लड़ाई देखने को मिले तो अच्छे इंसान को स्ट्रेस हो जाए वहीं हाल निमृत कौर अहलूवालिया का हो रहा है। अभी हाल ही में आए बिग बॉस के एपिसोड में निमृत को रोता हुआ देखा गया। आइए हम आपको बताते हैं पूरा मामला-

निमृत कौर अहलूवालिया का हुआ ब्रेकडाउन

दरअसल, निमृत कौर अहलूवालिया को बिग बॉस में एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन इन दिनों वह काफी शांत दिख रही है। अभी हाल ही के एपिसोड में उनका ब्रेक डाउन होते हुए दिखाया गया। जिसके बाद वह कन्फेशन रूम में जाती दिखाई देती है और बिग बॉस उनसे पूछते है कि वह अपने मन की बात कहे जिसके बाद निमृत कहती है कि बिग बॉस ये बात हमारे बीच रहेगी ना। जिस पर बिग बॉस कहते है जी हां। इसके बाद निमृत रोने लगती है और बताती है कि उन्हें कुछ दिनों से अच्छा नहीं लग रहा है वह सो नहीं पा रही है। उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिक फील हो रहा है। इसके बाद निमृत कहती है कि मैं जानती हूं बिग बॉस आपने मुझे कितना समझा है लेकिन मैं वो इंसान नहीं हूं जो अपने दिल में बातों को लेकर रह सकें। हालांकि, निमृत को बाद में ये भी कहते सुना गया कि इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि मैं स्ट्रॉन्ग नहीं हूं। इसके बाद बिग बॉस निमृत को कहते हैं कि वह अपने मन की बात किसी एक घरवाले को बताए जिसे वह अपना समझती है। इस पर वह अब्दू और साजिद का नाम लेती है हालांकि, बाद में कहती है कि अब्दू ज्यादा खास है क्योंकि वह लोगों को जज नहीं करता है।

शिव और एमसी ने निमृत को समझाया

इसके बाद निमृत कन्फेशन रूम से बाहर आती है तो उन्हें एमसी स्टैन और शिव ठाकरे पूछते हैं तू ठीक है, और अपने पास बुलाते है जिसके बाद वह बोलती है कि मुझे 1 साल से डिप्रेशन और एंग्जायटी है और यहां आने से चार-पांच महिने पहले उन्होंने दवा लेनी बंद कर दी थी, लेकिन उनके लिए अब दिक्कत हो रही है। जिसके बाद उन्हें एमसी और शिव समझाते है कि तुझे कभी भी ऐसा फील हो हम हैं हमें रात में भी तू उठा देना और बात कर लेना।