
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन उनके कंटेस्टेंट का जलवा अभी भी बरकरार है। शो में सारे कंटेस्टेंट ने अपनी एक पहचान बनाई है। शो कोई भी जीता हो लेकिन दिल सारे कंटेस्टेंट ने जीता। शो की बात करें तो टॉप 5 तक अपनी जगह बनाने वाली निमृत कौर आहलूवालिया जो कि अपने फैशन से हर किसी को अपने वश में कर लेती थी। उन्होंने बिग ब़ॉस हाउस में एक से एक कपड़े पहन कर लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। एक्ट्रेस को घर के अंदर से ही एक फिल्म भी ऑफर हुई थी वह फिल्म है एलएसडी 2 जिसमें निमृत कौर को लीड रोल के लिए ऑफर मिला है। अब अभिनेत्री का एक वीडियो और काफी चर्चा में है।
View this post on Instagram
वायरल भयानी ने किया वीडियो शेयर
दरअसल, वायरल भयानी ने निमृत का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रैम्प वॉक करती नजर आ रही है। इसमें निमृत कौर दो आउटफिट में नजर आ रही है। पहला आउटफिट जिसमें वह रैम्प वॉक कर रही है उसमें उन्होंने काफी कैजुअल अटायर पहना है। अभिनेत्री ने ऊपर ग्रे कलर का टॉप पहना और नीचे ग्रे जॉगर पहना हुआ है। इसके साथ निमृत ने ब्लैक बूट पहना है, इस लुक में निमृत ने सबका दिल जीता। इसके अलावा निमृत कौर ने ब्लैक कलर की नेट आउटफिट पहना जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है। उनकी प्यारी स्माइल ने उनके लुक को कंपलीट किया।
View this post on Instagram
यूजर्स ने की तारीफ
निमृत के इस अवतार को देख कर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने निमृत की तारीफ करते हुए लिखा मैम आप अपने आप को मेंटेन कैसे करती हो हमें भी बताओ अपनी खूबसूरती का राज, सच में बहुत अच्छा फिगर है आपका। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा भाई जो मर्जी कह लो लेकिन निमृत कौर आहलूवालिया हॉट तो है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये हॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह लगती है।
“I would love to work with Ranveer Singh” – Nimrit Kaur ?#RanveerSingh #NimritKaurAhluwalia #NimritaKaur #NimritAhluwali #MovieTalkies @NimritAhluwalia @RanveerOfficial #MovieTalkies pic.twitter.com/oVQis8QnWj
— MovieTalkies.com (@MovieTalkies) March 12, 2023
Authentic▪️Graceful ▪️Hot ▪️Cute ▪️Gorgeous ▪️Ravishing ▪️at the same time
This Is #NimritKaurAhluwalia
MashaAllah MashaAllah kabi kisi ki nazar na lage ?
PS: Behind every successful person lies a pack of Haters ✌#Nimritians #ChardiKalaVichRehNimrit@NimritAhluwalia pic.twitter.com/tKa1O35Zqj— Seerat Dar (@SeeratDar_) March 13, 2023
That’s a nice gesture and Nimrit didn’t forget to thank him#ChardiKalaVichRehNimrit #NimritKaurAhluwalia #Nimritians pic.twitter.com/Da4HT7IDMF
— Asmi (@Asmi39884917) March 13, 2023
She is so •confident•Authentic• Irresistible•Hot•Cute• Gorgeous• at the same time ✨#NimritKaurAhluwalia #ChardiKalaVichRehNimrit #Nimritians pic.twitter.com/dBe786FruC
— Anwesha ❥ (@Anwesha75771793) March 13, 2023