newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजनीति-प्यार का मिक्स कॉकटेल हैं निरहुआ-आम्रपाली दुबे की फिल्म “मुकद्दर का सिकन्दर”, FREE में देखें

Nirahua-Amrapali Dubey film Muqaddar Ka Sikandar: खबर लिखे जाने तक फिल्म पर 20 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और फैंस आज भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-जिओ शेर निरहुआ भैया निरहुआ की एंट्री भले ही लेट होती है पर ग्रेट होती है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह…कितने दिनों बाद आई अपने पसंदीदा स्टार की फिल्म।

नई दिल्ली। भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की बड़ी और पॉपुलर जोड़ियों में शुमार हैं। दोनों ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 25 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और फैंस आज भी चाहते हैं कि दोनों साथ में और भी फिल्में करें।इसी लिए हम फैंस के लिए आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की सुपरहिट फिल्म लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म है।

 

5 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की फिल्म मुकद्दर का सिकन्दर साल 2020 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म राजनीतिक मुद्दे पर बनी है, जिसमें एक्शन, रोमांस, न्याय और बदला शामिल हैं। फिल्म में निरहुआ एक दबंग शख्स बने हैं, जो गरीबों की मदद करते हैं। इसी बीच एक्टर की मुलाकात आम्रपाली दुबे से होती है और दोनों ही एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं..हालांकि दोनों की लव स्टोरी को काफी कुछ झेलना पड़ता है और कहानी में बड़ा मोड़ भी आता है। अब फिल्म के सारे ट्विस्ट को देखने के लिए आपको फिल्म को पूरा देखना पड़ेगा। इस फिल्म को आप Enterr10 Rangeela के यूट्यूब पर देख सकते हैं।

20 मिलियन के पार जा चुकी है फिल्म

खबर लिखे जाने तक फिल्म पर 20 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और फैंस आज भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-जिओ शेर निरहुआ भैया निरहुआ की एंट्री भले ही लेट होती है पर ग्रेट होती है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह…कितने दिनों बाद आई अपने पसंदीदा स्टार की फिल्म।एक अन्य ने लिखा- दिनेश लाल यादव जी निरहुआ आम्रपाली जी का साथ देखना… हम लोगों के लिए कितनी नसीब वाली बात है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, आम्रपाली दुबे, शमीम खान, पूजा गांगुली, अयाज़ खान, संजय पांडे शामिल हैं।