
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ को किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं। एक्टर इन दिनों पटना से पाकिस्तान-2 और 4 फेरे 7 वचन की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म 4 फेरे 7 वचन का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है और फैंस को खूब पसंद आ रहा है लेकिन इसके साथ ही निरहुआ की पुरानी और रोमांटिक फिल्म रोमियो राजा सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। अगर आप भी एक्शन और रोमांस से भरी फिल्म को फ्री में देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए पूरी फिल्म लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म आप किस चैनल पर देख पाएंगे।
क्या है फिल्म की कहानी
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव की फिल्म रोमियो राजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिल्म में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे भी हैं जो उनके साथ जमकर रोमांस कर रही हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में निरहुआ बड़े अमीर आदमी के बेटे हैं जिसे आम्रपाली से प्यार हो जाता है। आम्रपाली भी निरहुआ से प्यार करती हैं लेकिन वो हमेशा सच और शिक्षा का साथ देती है, जिसकी वजह से उनके और निरहुआ के बीच दुरियां आ जाती हैं। निरहुआ के पिता इस फिल्म में आम्रपाली के दुश्मन भी बन जाते हैं..अब दोनों की शादी कैसे होती है, इसके लिए आपको फिल्म पूरी देखनी होगी।
5 साल पहले रिलीज किया गया था ट्रेलर
फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में अवधेश मिश्रा, मनोज नारायण, प्रकाश जैस, संजय महानंद, जे. नीलम, कोनिका और अन्य किरदार शामिल हैं। फिल्म पर व्यूज आ चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर 5 साल पहले रिलीज किया गया था और फिल्म को यूट्यूब पर भी अच्छा रिस्पांस मिला था। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ कर लिखा- दिनेश लाल का रोमियो राजा फिल्म बहुत अच्छी फिल्म है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे जब भी आते हैं.. गर्दा कर के जाते हो।