newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मां विंध्यवासिनी के दर पर माथा झुकाने पहुंचे निरहुआ, एक झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ हुई बेकाबू

arrived to Maa Vindhyavasini temple: निरहुआ भी अपने फैंस से मिलते हैं और उनके साथ सेल्फी भी लेते हैं। वीडियो को पोस्ट कर निरहुआ ने लिखा- जय  माई…विंध्याचल धाम…कुलदेवी। यूजर्स को भी एक्टर का वीडियो खूब पसंद आ रहा है

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव आम्रपाली दुबे के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म चीख की शूटिंग में बिजी हैं। दोनों की सेट से वीडियो भी सामने आती रहती हैं लेकिन अब एक्टर काम से ब्रेक लेकर मां  विंध्यवासिनी के दर पर माथा झुकाने के पहुंचे हैं।मां विंध्यवासिनी निरहुआ की कुलदेवी हैं और वो अक्सर माता रानी के दर्शन के लिए आते रहते हैं लेकिन इस बार फैंस की भीड़ ने मंदिर परिसर में ही एक्टर को घेर लिया,जिसका वीडियो भी सामने आया है,तो चलिए जानते हैं कि माजरा क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)


मंदिर में लगी फैंस की भीड़

निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव हर छोटी से छोटी चीज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अब एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट की है,जिसमें वो पीले कपड़े पहन अपनी कुलदेवी मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि एक्टर के चारों और सुरक्षा का घेरा है। मंदिर में काफी भीड़ है और पंडित जी एक्टर को खास तरीके से दर्शन कराते हैं। उनके  गले में फूलों की माला डालते हैं लेकिन मंदिर में अपने फेवरेट एक्टर को देख फैंस बेकाबू हो जाते हैं और उन्हें चारों तरफ से घेर लेते हैं।


फैंस के साथ सेल्फी लेते निरहुआ

निरहुआ भी अपने फैंस से मिलते हैं और उनके साथ सेल्फी भी लेते हैं। वीडियो को पोस्ट कर निरहुआ ने लिखा- जय  माई…विंध्याचल धाम…कुलदेवी। यूजर्स को भी एक्टर का वीडियो खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- जय हो बड़े भैया जी माता रानी का आशीर्वाद निरंतर आप पर एवं आपके समस्त परिवार पर बना रहे जय मां विंध्याचल वाली जय माता दी। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आदिशक्ति जगत जननी मां से यही कामना है की मां आपको खूब तरक्की दे।