नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव की फैन-फॉलोविंग सबसे ज्यादा है। उन्हें भोजपुरी का शाहरुख खान कहा जाता है। आए दिन निरहुआ के गाने और फिल्में सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाए रहती हैं। अब निरहुआ के नए गाने ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है और हर कोई उस गाने पर रील बन रहा है लेकिन निरहुआ का दिल एक छोटी सी बच्ची पर आ गया है जिसने अपनी अदाओं से सबका दिल जीत लिया है। अब वो बच्ची कौन है और निरहुआ ने उसे क्यों पसंद किया है ये हम आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
प्यारी बच्ची ने बनाई रील
निरहुआ का गाना ए राजा इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। गाने के लिरिक्स और निरहुआ का डांस फैंस को बहुत पसंद आ रहा है लेकिन इस गाने पर छोटी सी बच्ची से बहुत ही प्यारा डांस किया है, जिसका नाम है मिश्टी। मिस्टी ने साड़ी पहनकर ए राजा पर रील बनाई है और वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं। खुद निरहुआ ने मिष्टी का वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया है। निरहुआ को भी मिष्टी का स्टाइल जंच गया है। एक्टर ने बच्ची की खूब तारीफ भी की है।
13 दिसंबर को रिलीज हुआ था गाना
बता दें कि निरहुआ का गाना ए राजा 13 दिसंबर को रिलीज हुआ था।गाने को निरहुआ और शिल्पी राज ने गाया है और अभी तक गाने को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। गाने को डायरेक्ट विभांशु तिवारी ने किया है। गाने को आप ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्रा. लिमिटेड के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। काम की बात करें तो इन दिनों निरहुआ एक्टर्स क्रिकेट बैश में दिख रहे हैं और उनकी टीम का नाम है वाराणसी वॉरियर। इस टीम में उनके भाई भी उनके साथ हैं।