newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रवि किशन संग निरहुआ ने शादी में मचाया बवाल, स्टेज पर जाकर उड़ा दिया गर्दा

Nirahua and Ravi Kishan reached friend’s wedding: वीडियो बहुत धमाकेदार है, आप भी दोनों की ट्विनिंग देखकर खुश हो जाएंगे। फैंस भी दोनों की तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं

नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ सुपर हिट लगती है और दोनों को साथ में देखना भी फैंस के खूब भाता है। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है लेकिन जितना ऑनस्क्रीन  निरहुआ और आम्रपाली को पसंद किया जाता है उससे कहीं ज्यादा ऑफ स्क्रीन निरहुआ और रवि किशन की जोड़ी फैंस को थिरकने पर मजबूर कर देती है। अब निरहुआ और रवि किशन  ने मिलकर शादी में बवाल कर दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)


निरहुआ का निराला अंदाज

निरहुआ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो अपने यार की शादी में दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ ने स्टेज पर अपने दोस्त के साथ मौजूद हैं और उनके माइक है और वो गाना गाकर सुना रहे हैं, जिसपर रवि किशन स्टेप कर रहे हैं। दोनों स्टेज पर काफी मस्ती में नजर आ रहे हैं। इस मौके पर निरहुआ ने थ्री सूट पहना है और रवि किशन को पिंक कलर के कुर्ता पैजामा में देखा गया। स्टेज पर दोनों को जुगलबंदी करते हुए देखा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)


राजनीति से लेकर फिल्मों तक में सक्रिय

वीडियो बहुत धमाकेदार है, आप भी दोनों की ट्विनिंग देखकर खुश हो जाएंगे। फैंस भी दोनों की तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शादी में गदर मचा दिया भैया जी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप दोनों जहां भी जाते तो धमाल ही मचाते हो। एक अन्य ने लिखा- भोजपुरी की जान हैं निरहुआ भैया। काम की बात करें तो हाल ही में निरहुआ को रिश्तों का बंटवारा फिल्म में देखा गया है, जोकि टीवी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का यूट्यूब प्रीमियर होना बाकी है।