
नई दिल्ली। 2014 में रिलीज हुई पटना से पाकिस्तान फिल्म हर किसी को याद होगी, जिसने भोजपुरी सिनेमाघरों में बेंचमार्क सेट किया था। इस फिल्म में आम्रपाली और निरहुआ और पवन सिंह नजर आए थे लेकिन अब पटना से पाकिस्तान-2 की अनाउंसमेंट भी हो गई है। 10 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट बनाया जा रहा है लेकिन वो भी बड़े ट्विस्ट के साथ। हाल में एक्टर ने पटना से पाकिस्तान-2 से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर की है, तो चलिए जानते हैं कि अपकमिंग फिल्म में क्या खास देखने को मिलने वाला है।
View this post on Instagram
नई फिल्म की शूटिंग शुरू
निरहुआ के इंस्टाग्राम पर पटना से पाकिस्तान-2 से जुड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें फिल्म का शुभारंभ हो चुका है। इस फिल्म में एक्टर के साथ आम्रपाली दुबे नहीं बल्कि श्वेता मेहरा दिखने वाली हैं। फिल्म के पहले पार्ट में निरहुआ के साथ आम्रपाली थी लेकिन उस फिल्म में एक्टर श्वेता के साथ रोमांस करते दिखने वाले हैं। इतना ही नहीं फिल्म में सिर्फ निरहुआ ही नहीं बल्कि पवन सिंह और रवि किशन भी दिखने वाले हैं। तीन बड़े मेगा स्टार्स फैंस को एक ही फिल्म में देखने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
फैंस दे रहे बधाई
फैंस भी फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद काफी खुश दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह क्या बात है ढेरों बधाइयां शुभकामनाएं भईया आपको एवं प्रेम राय जी अनंजय जी सहित पूरी टीम को ढेरों शुभकामनाएं जय भोले..। एक दूसरे यूजर ने लिखा-फिल्म का नाम जब इतना सुंदर है तो फिल्म सुपरहिट जाएगी इंशाल्लाह बहुत अच्छा मन दे सबको जितने भी ग्रुप हैं आपको सलाम…। एक अन्य ने पूछा- आम्रपाली क्यों नहीं है फिल्म में। काम की बात करें तो निरहुआ फिल्मों के अलावा गाने भी कर रहे हैं। उनका ए राजा गाना बहुत पसंद आया था।