
नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ की जोड़ी सबसे हिट जोड़ियों में शुमार है। आम्रपाली और निरहुआ ने सैकड़ों से भी ज्यादा फिल्मों और गानों में काम किया है। इनदोनों की जोड़ी को भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी माना जाता है। न सिर्फ बॉक्स ऑफिस बल्कि दर्शकों के बीच भी इन दोनों के जोड़ी की काफी डिमांड है। लोग इन्हें साथ में देखना पसन्द करते हैं। आम्रपली और निरहुआ का कोई भी गाना हो आते ही वायरल हो जाता है और इनके पुराने गाने भी सालों तक लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं। अब इसी कड़ी में आज आपको बताते हैं निरहुआ और आम्रपाली के एक बेहद रोमांटिक गाने के बारे में जिसने यूपी-बिहार में तहलका मचा रखा है।
आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांस
आम्रपाली और निरहुआ के गाने का नाम ”खोले द केवड़िया, भइल भोर” है। ये गाना निरहुआ और आम्रपाली की सुपरहिट फिल्म ”मोकामा 0 किमी” का है। इस गाने के वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ पति-पत्नी हैं, जहां सुबह होते ही आम्रपली दरवाजे की कुंडी खोलने जाती हैं लेकिन पीछे से निरहुआ उन्हें अपनी बाहों में जकड़ लेते हैं और उन्हें कुंडी खोलने नहीं देते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली दरवाजा खोलने को व्याकुल हैं लेकिन उनके प्यार में पागल निरहुआ बार-बार एक्ट्रेस को खींचकर अपनी बाहों में भर लेते हैं।
बंद कमरे में निरहुआ और आम्रपाली एक-दूसरे के साथ बोल्ड रोमांस करते हुए नजर आते हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री लाजवाब है। 2017 में आया ये गाना एक बार फिर से यूपी-बिहार में धूम मचा रहा है। यूट्यूब पर भी इस गानें को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिले हैं।
बता दें कि इस गाने को कल्पना और रजनीश ने मिलकर गाया है। जबकि गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं। इस गाने का म्यूजिक राजेश और रजनीश ने दिया है। अभी तक अगर आपने भी ये गाना नहीं सुना तो जरूर सुनिए।