नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक है। इन दोनों के बीच की हॉट केमिस्ट्री के पीछे पब्लिक पागल है। आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर हिट की गारंटी माना जाता है। इन दोनों के कई गाने हैं जो आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में निरहुआ और आम्रपाली का नया गाना ”मरून सड़िया” रिलीज किया गया था जो फ़िलहाल टॉप ट्रेंडिंग सॉन्ग में बना हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सब के बीच निरहुआ और आम्रपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें आम्रपाली मूसलाधार बारिश में निरहुआ से लिपटी हुई नजर आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा।
View this post on Instagram
आम्रपाली और निरहुआ का वीडियो
आम्रपाली और निरहुआ का एक वीडियो इंटरनेट पर तैर रहा है। इस वीडियो में झमाझम बारिश में हरी साड़ी में आम्रपाली दुबे निरहुआ से लिपट जाती हैं। निरहुआ भी कभी आम्रपाली की कमर को कसकर पकड़ते हैं तो कभी उनके पल्लू को खींचकर उनके साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि अरे आम्रपाली और निरहुआ ऐसा क्यों कर रहे हैं? कहीं इनके बीच कुछ चल तो नहीं रहा न? तो आप अपने दिमाग के घोड़े जरा शांत करें।
दरसअल, ये वीडियो आम्रपाली और निरहुआ के सुपरहिट गाने ”करेला मन पट जाइ (Karela Man Pat Jayi)” का है। ये गाना निरहुआ और आम्रपाली की सुपरहिट फिल्म ”आशिक़ आवारा” का है। इस गाने को निरहुआ और कल्पना ने मिलकर गाया है। जबकि गाने के लिरिक्स प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक राजेश और रजनीश ने दिया है।
बता दें कि ये गाना साल 2016 में रिलीज किया गया था। इस गानें को यूट्यूब पर अब तक 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना एक बार फिर से न सिर्फ UP-बिहार में धूम मचा रहा है बल्कि इंटरनेट पर भी इनदिनों धड़ल्ले से वायरल है।