newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चोरी-छिपे रात में फिल्म देखने जाते थे निरहुआ, बताया कैसे एक गाने ने बदल कर रख दी जिदंगी

Nirhua’s career Hit song Nirhua Satal Rahe: निरहुआ ने आगे बताया कि उन्होंने सिंगिंग का फैसला लिया। पढ़ाई के साथ-साथ गाना सीखा। इस काम में उनके पिताजी और बड़े भाईयों ने खूब मदद की।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव को आज हर कोई जानता है। एक्टर ने गायकी से लेकर एक्टिंग तक में झंडे गाड़ रखे हैं। सभी लोगों को आज एक्टर का करियर बहुत लेविश लगता है लेकिन इस चकाचौंध भरी जिंदगी को पाने के लिए एक्टर ने बहुत मेहनत की है। एक पॉडकास्ट में खुद निरहुआ ने इस बात का खुलासा किया है कि वो कैसे भोजपुरी सिनेमा का हिस्सा बने और किन लोगों ने उनकी मदद की।

 

पिता से छिपकर देखते थे फिल्म

आंचल दुबे के पॉडकास्ट में निरहुआ को देखा गया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही भोजपुरी सिनेमा में नाम बनाना था और वो हीरो बनना चाहते थे। निरहुआ ने कहा- मुझे बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था और कोलकाता में वो बिना अपने पिताजी को बताए राज में मीना कुमारी की फिल्में देखने जाते थे लेकिन एक फिल्म पड़ोसन ने उनके दिमाग पर गहरी छाप छोड़ दी कि हीरे कैसे बना जाए। निरहुआ के मुताबिक उस फिल्म से उन्हें पता चला कि एक्टर बनी बन सकता है, जो सिंगर हो। सिंगिंग के जरिए ही इंडस्ट्री में कदम रखा जा सकता है।

निरहुआ सटल रहे

निरहुआ ने आगे बताया कि उन्होंने सिंगिंग का फैसला लिया। पढ़ाई के साथ-साथ गाना सीखा। इस काम में उनके पिताजी और बड़े भाईयों ने खूब मदद की। हालांकि पहले कुछ गानों के लिए न तो पैसा मिला और ना ही पहचान लेकिन 2003 में आए गाने निरहुआ सटल रहे ने उनकी जिंदगी बदल दी। वो गाना 20 हजार का बना था लेकिन मार्केट में इसने 12 करोड़ कमा लिए थे। इसी गाने की वजह से निरहुआ की जिंदगी, हालात और जज्बात एक बार में ही बदल गए।