
नई दिल्ली। अक्षरा सिंह को भोजपुरी सिनेमा की क़्वीन कहा जा्ता है और निरहुआ को सुपरस्टार। निरहुआ और अक्षरा ने ऑनस्क्रीन साथ में बहुत सारी फिल्में की हैं और भी दोनों 4 फेरे 7 वचन नाम की फिल्म कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षरा के साथ आम्रपाली दुबे भी इंस्पेकर का रोल निभा रही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षरा सिंह और निरहुआ की एक फिल्म ऐसी भी है जिसे देखने के लिए लोगों की लाइन लग गई थी।इस फिल्म में निरहुआ ने ताबड़तोड़ एक्शन किौया है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म है और आप फिल्म को कहां देख पाएंगे।
सिनेमाघरों में हिट साबित हुई थी फिल्म
अक्षरा सिंह और निरहुआ की एक फिल्म निरहुआ वर्दीवाला सिनेमाघरों में हिट साबित हुई थी और फिल्म यूट्यूब पर भी आ चुकी है। फिल्म की कहानी की बात करें तो निरहुआ फिल्म में ऐसे शख्स बने हैं जो गरीबों के लिए मसीहा है। वो हर जरूरतमंद की मदद करते हैं और ये बात अक्षरा सिंह को बहुत अच्छी लगती हैं और वो नि्रहुआ के प्यार में पाअगल हो जाती हैं।जहां फिल्म में अक्षरा सिंह सीधी-साधी लड़की का रोल प्ले कर रही हैं, वहीं निरहुआ ताबड़तोड़ एक्शन कर रहे हैं और दुश्मनों का सफाया भी। कुल मिलाकर फिल्म रोमांस और एक्शन से भरी है तो आप इस वीकेंड फिल्म का पूरा मजा ले सकते हैं।
View this post on Instagram
निरहुआ ने किया कमाल का एक्शन
फिल्म को आप निरहुआ हिट्स नाम के यूट्यूब पर देख सकते हैं। फिल्म को आज भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- अक्षरा सिंह और निरहुआ आपकी जोड़ी हर फिल्म में बहुत अच्छी लगती है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह क्या कमाल का एक्शन किया है आपने दिल जीत लिया है। काम की बात करें तो निरहुआ पटना से पाकिस्तान-2 की शूटिंग कर रहे हैं और उनकी दूसरी फिल्म 4 फेरे 7 वचन का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है।