newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nirahua New Song: खलबली मचाने आ रहा है निरहुआ का नया गाना, जानिए कब रिलीज होगा एक्टर का नया गाना ”ए राजा”

Nirahua New Song: सोशल मीडिया पर भी निरहुआ की जबरदस्त लोकप्रियता देखने को मिलती है। एक्टर भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां शेयर करते रहते हैं। निरहुआ के फैंस भी उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में जल्द ही निरहुआ का तड़कता फड़कता गाना आने वाला है।

नई दिल्ली। दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ भोजपुरी जगत के सुपरस्टार हैं। निरहुआ राजनीति में भी सक्रीय हैं। निरहुआ की भोजपुरी जगत में गजब की फैन फॉलोइंग है। हर कोई एक्टर की एक झलक को बेताब नजर आता है। सोशल मीडिया पर भी निरहुआ की जबरदस्त लोकप्रियता देखने को मिलती है। एक्टर भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां शेयर करते रहते हैं। निरहुआ के फैंस भी उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में जल्द ही निरहुआ का तड़कता फड़कता गाना आने वाला है। तो चलिए बताते हैं इस गाने के बारे में विस्तार से।

निरहुआ का नया गाना:

दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ का नया गाना ”ए राजा’‘ जल्द ही रिलीज किया जाने वाला है। इस गाने को खुद निरहुआ और शिल्पी राज ने गाया है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव उर्फ़ कवि जी ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। गाने के वीडियो में निरहुआ के साथ शालिनी नजर आएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

निरहुआ ने खुद गाने का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ”लेके आ रहल बानी आप सब के आपन, पसंदीदा ‘निरहुआ’ @dineshlalyadav ढंग पुरान अंदाज़ नया “ऐ राजा” @shilpi_raj_personal और @queenshalinee_official के साथ आप सब के बीच बहुत जल्द तैयार रहीं जा सिर्फ @gmjbhojpuri यूट्यूब पर”

बता दें कि बीते दिनों निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की थी। इस पोस्ट में निरहुआ, आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी संग सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को भोजपुरी जगत की सबसे सफल जोड़ियों में से एक माना जाता है।