newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आम्रपाली दुबे-अक्षरा सिंह से भी ज्यादा फीस लेते हैं निरहुआ!, बताई पीछे की वजह

Nirahua’s fee for one film: एक्टर आगे कहते हैं कि दर्शकों की भी शिकायत होती है कि गाने में फिल्म में या फिल्म में गाना..पता नहीं चलता। निरहुआ के बयान से साफ है कि एक्टर फीस इसलिए ज्यादा लेते हैं क्योंकि उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ फिल्मों में गाने भी गाने होते हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव अपनी फिल्मों, एक्टिंग और अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। एक्टर की फिल्में आ भी सिनेमाघरों में आग लगा देती हैं, उनकी हालिया रिलीज फिल्म हमार नाम बा कन्हैया सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि निरहुआ एक फिल्म को करने के लिए कितनी फीस लेते हैं और भोजपुरी सिनेमा में एक्टर्स को एक्ट्रेसेस से ज्यादा फीस मिलती हैं…। इन सभी सवालों का जवाब निरहुआ ने दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samrat Cinematics (@samratcineindia)


फीस को लेकर किया खुलासा

निरहुआ इन दिनों अपनी फिल्म हमार नाम बा कन्हैया का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। उनका एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो  न्यूज एटीन बिहार-झारखंड चैनल के साथ है। एक्टर से सवाल किया जाता है कि निरहुआ की फीस कितनी है और क्या बड़े एक्टर्स को हीरोइन से ज्यादा फीस मिलती हैं। इस पर निरहुआ कहते हैं कि ऐसा नहीं है लेकिन हां भोजपुरी सिनेमा में सिंगर ही एक्टर होते हैं और प्रोड्यूसर इतने चालाक होते हैं कि एक्टिंग के साथ- साथ 10 गाने भी गवा लेते हैं.. और 10 गाने के पैसे नहीं दे पाते..भले ही वो गाने फिल्म में बेवजह डाले गए हो। बेचारा एक्टर आधे पैसे में काम करता है…वो सोचते हैं कि एक्टिंग की फीस में ही गाना गवा लिया जाए..इससे बजट पर भी फर्क पड़ता है..इसलिए हम इसे तोड़ने की कोशिश की कर रहे हैं। मैंने अब अपनी ही फिल्मों में गाना गाना छोड़ दिया है,जब तक जरूरत न हो।


कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी निरहुआ

एक्टर आगे कहते हैं कि दर्शकों की भी शिकायत होती है कि गाने में फिल्म में या फिल्म में गाना..पता नहीं चलता। निरहुआ के बयान से साफ है कि एक्टर फीस इसलिए ज्यादा लेते हैं क्योंकि उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ फिल्मों में गाने भी गाने होते हैं। काम की बात करें तो एक्टर की फिल्म पटना से पाकिस्तान 2 की शूटिंग हो रही है और फिल्म जल्द ही पर्दे पर आने वाली है।