newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिना ट्रेलर रिलीज के सीधा टीवी पर रिलीज होगी निरहुआ की फिल्म “जुगल मास्टर”, जानें कहां देख पाएंगे

Nirhua’s film “Jugal Master”: फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे लेकिन फिल्म को बिना ट्रेलर के सीधा टीवी पर रिलीज किए जाने से दुखी हैं। एक यूजर ने लिखा- पहले मूवी थियेटर में रिलीज होनी चाहिए, ना की टीवी पर..ऐसी फिल्में टीवी पर सीधा आना सही नहीं है

नई दिल्ली। निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की बड़ी जोड़ियों में से एक है। दोनों की फिल्में फैंस को बहुत पसंद आती हैं। निरहुआ को तो भोजपुरी का कॉमेडी स्टार कहा जाता है। एक्टर की कॉमेडी किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देती है लेकिन एक्टर पहली बाप शिक्षा जैसे गंभीर मुद्दे पर शानदार फिल्म लेकर आए हैं जिसे अब टीवी पर रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि निरहुआ ये फिल्म सीधा टीवी पर रिलीज होने वाली है, जबकि बाकी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब आने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhojpuri Captain (@captain_bhojpuri)


वीकेंड पर रिलीज होगी फिल्म

निरहुआ की फिल्म जुगल मास्टर है जो 24 मई को टीवी पर प्रसारित होने वाली है। अभी तक फिल्म के सिर्फ दो पोस्टर ही रिलीज हुए हैं। एक्टर पोस्टर में मास्टर बन कुर्सी पर बैठे हैं, जबकि दूसरे पोस्टर में वो बुलेट पर दिख रहे हैं। एक्टर ने फिल्म के रिलीज की जानकारी देते हुए लिखा- “वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर [ जुगल मास्टर ]शिक्षा पे आधारित एक खूबसूरत फिल्म इस फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ जी) और रक्षा गुप्ता ने शानदार किरदार निभाया है फिल्म ( JUGAL MASTER ) 24 मई शनिवार शाम 6 बजे और 25 मई रविवार सुबह 9 बजे सिर्फ रापचिक टीवी चैनल पर”।

फैंस हुए दुखी

फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे लेकिन फिल्म को बिना ट्रेलर के सीधा टीवी पर रिलीज किए जाने से दुखी हैं। एक यूजर ने लिखा- पहले मूवी थियेटर में रिलीज होनी चाहिए, ना की टीवी पर..ऐसी फिल्में टीवी पर सीधा आना सही नहीं है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- फिल्म का ट्रेलर तक रिलीज नहीं किया है..सीधा फिल्म की रिलीज कर दी निरहुआ जी। एक अन्य ने लिखा- इतनी अच्छी फिल्म सीधा टीवी पर आ रही है..ये बात दुख वाली है।