newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ranbir Kapoor के धर्म युद्ध में “वीभत्स रस” देखकर श्रीकृष्ण हुए निराश, “Animal” के लिए नीतीश भारद्वाज ने कह दी ये बड़ी बात

Nitish Bhardwaj Criticized Animal: एक्टर ने आगे ओटीटी फिल्मों(OTT Series) और सीरीज पर भी निशाना साधा और कहा कि ओटीटी पर फिल्म बनाने वालों की संवेदनशीलता खत्म होती जा रही हैं। ओटीटी सीरीज में अनुचित शब्दों और कृत्यों का प्रयोग होने लगा है।

नई दिल्ली। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल(Animal) का जादू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ कमाए थे लेकिन फिल्म की कहानी और फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर बवाल हुआ था। लेखक और गीतकार जावेद अख्तर तक ने फिल्म की आलोचना की थी लेकिन अब इस लिस्ट में  ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण का किरदार वाले मशहूर नीतीश भारद्वाज(Nitish Bhardwaj Criticized Animal) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने फिल्म को घातक बताया है।


डायलॉग से लेकर एक्शन तक घातक

‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण का किरदार वाले मशहूर नीतीश भारद्वाज(Nitish Bhardwaj Criticized Animal) ने फिल्म एनिमल(Animal)  की आलोचना की है। एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने फिल्म को घातक कहा। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों की सक्सेस चिंता का विषय है..अगर लोग ऐसी फिल्मों को पसंद कर रहे हैं, तो ये बात चिंतित करती है क्योंकि एक्शन को आप वीर रस की तरह देख सकते हैं, या ऐसा हो सकता है लेकिन में वीभत्स रस ज्यादा देखने को मिला है। फिल्म के डायलॉग, एक्शन, व्यवहार सब कुछ बहुत चिंतित कर देने वाला है…। अगर ऐसी फिल्में पसंद की जा रही हैं, तो दर्शक जिस दिशा में जा रहे हैं, वो चिंता करने वाली बात है। एक्टर ने खुलासा किया है कि मैं रणबीर कपूर का फैन हूं..लेकिन फिर भी मैं फिल्म को पूरा नहीं देख पाया और इंटरवल के बाद फिल्म छोड़कर चला गया।


ओटीटी फिल्मों की भी की आलोचना

एक्टर ने आगे ओटीटी फिल्मों(OTT Series) और सीरीज पर भी निशाना साधा और कहा कि ओटीटी पर फिल्म बनाने वालों की संवेदनशीलता खत्म होती जा रही हैं। ओटीटी सीरीज में अनुचित शब्दों और कृत्यों का प्रयोग होने लगा है और अब दर्शक भी उन्हें सामान्य मान रहे हैं। जल्द ही इन चीजों का असर समाज पर भी देखने को मिलेगा।