ई दिल्ली। बी टाउन के दबंग सलमान खान फिल्मों के अलावा असल जिंदगी में भी काफी दबंग हैं। वो लगभग हर चीज पर बेबाकी से बयान देते हैं। हाल ही में बिश्नोई गैंग की तरफ से मिल रही धमकियों पर सलमान ने कहा था कि भारत में हालात ठीक नहीं है, दुबई के हालात ठीक हैं। सलमान ने ये बयान बिश्नोई गैंग की तरफ जान से मारने की धमकी के बाद दिया था। अब सलमान के इस बयान को लेकर कंगना ने रिएक्ट किया है। कंगना ने कहा है कि सलमान को डरने की जरूरत नहीं हैं, वो सुरक्षित हाथों में हैं। तो चलिए जानते हैं कि कंगना ने अपने पूरे बयान में क्या कहा है।
सेफ हाथों में सलमान खान
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने स्टार्स को दी जाने वाली धमकियों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि स्टार्स को धमकी मिलती रहती है लेकिन किसी को भी डरने की जरूरत नहीं हैं। केंद्र सरकार ने सलमान खान को भी सिक्योरिटी दी है और जरूरत पड़ने पर सिक्योरिटी बढ़ाई भी है। सलमान को पीएम मोदी और अमित शाह की तरफ से पूरी सिक्योरिटी दी गई हैं, हमने डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि देश सुरक्षित हाथों में हैं। कंगना ने आगे कहा कि मुझे भी जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं लेकिन मुझे भी केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा दी गई हैं।
बीते महीने बढ़ी थी सलमान की सिक्योरिटी
बता दें कि सलमान ने अपने हालिया बयान में कहा था कि वो जहां भी जाते हैं, फुल सिक्योरिटी के साथ जाते हैं। हर वक्त मेरे साथ कई सारे शेरा कहते हैं, वो भी हथियारों के साथ। कभी-कभी तो मुझे खुद इन लोगों से डर लगने लगता है लेकिन मेरा मानना है कि जो होना है, वो कहीं भी, कभी भी हो सकता है लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि मैं बेफ्रिक होकर इधर-उधर घूमने लगूं। काम की बात करें तो सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान हाल ही में रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर औरत कमाई कर रही हैं।
2024 को लेकर कही बड़ी बात
अपने उत्तराखंड दौरे पर कंगना ने चुनाव को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि 2024 में भी वही होगा जो 2019 में हुआ था। कंगना ने बिना किसी का नाम लिए सीधे तौर पर बीजेपी की जीत का दावा किया है। 2019 के चुनावों में बीजेपी से बहुमत के साथ जीत हासिल की थी।