newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस शख्स से सलाह लिए बिना नहीं होता अंबानी परिवार का कोई भी काम पूरा, SRK को हिट कराने के पीछे भी है इसी का हाथ

Who Is Bharat J. Mehra: देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की शादी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पहुंची हैं। इन सभी गेस्ट्स में एक ऐसे भी शख्स हैं जिनसे मिले बिना या उनसे बात किये बिना अंबानी परिवार का कोई भी काम पूरा नहीं होता है। आलम तो ये है कि दूल्हे राजा अनंत अंबानी भी रेडी होने के बाद सबसे पहले इस शख्स के कमरे में गए। तो चलिए बताते हैं कि आखिर कौन है अंबानी परिवार के ये स्पेशल गेस्ट।

नई दिल्ली। इन दिनों गुजरात का जामनगर किसी अंतरिक्ष से कम नहीं है क्योंकि यहां देश और दुनिया के बड़े-बड़े सितारों का मेल लगा हुआ है। बिल गेट्स से लेकर शाहरुख खान तक और मार्क जुकरबर्ग से लेकर सचिन तेंदुलकर तक देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां यहां मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की शादी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पहुंची हैं। इन सभी गेस्ट्स में एक ऐसे भी शख्स हैं जिनसे मिले बिना या उनसे बात किये बिना अंबानी परिवार का कोई भी काम पूरा नहीं होता है। आलम तो ये है कि दूल्हे राजा अनंत अंबानी भी रेडी होने के बाद सबसे पहले इस शख्स के कमरे में गए। तो चलिए बताते हैं कि आखिर कौन है अंबानी परिवार के ये स्पेशल गेस्ट।

हम अंबानी परिवार के जिस स्पेशल गेस्ट की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर, बिजनैसमेन और फिलैंथरोपिस्ट भरत जगमोहन मेहरा यानी Bharat J. Mehra हैं। भरत अंबानी परिवार के बेहद करीबी लोगों में गिने जाते हैं। भरत एक एस्ट्रोलॉजर हैं और वैदिक एस्ट्रोलॉजी के माध्यम से गणना करते हैं। भरत की कही गई भविष्वाणी गलत नहीं हुई है और यही वजह है कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी भी भरत मेहरा की सलाह पर इतना भरोसा करते हैं। भरत को अंबानी परिवार के हर फंक्शन में देखा जाता है। अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन भी दूल्हे राजा अनंत अंबानी रेडी होकर सबसे पहले भरत के कमरे में गए, जिससे पता चलता है कि भरत की सलाह के बिना अंबानी परिवार किसी भी मंगल या बड़े काम के लिए आगे नहीं बढ़ता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharat J. Mehra (@bharatjmehra11)

अंबानी के समधी के हैं करीबी

भरत मेहरा मुकेश अंबानी और उनके परिवार के अलावा उनके समधी अजय पीरामल के साथ भी खास बॉन्ड शेयर करते हैं। दरअसल, एस्ट्रोलॉजर भरत मेहरा जिस राधा मीरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं, वो ट्रस्ट अजय पीरामल ग्रुप द्वारा समर्थित है। बता दें कि अजय पीरामल मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के ससुर हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharat J. Mehra (@bharatjmehra11)

SRK के लिए कर चुके हाइंज भविष्यवणी

भरत मेहरा सिर्फ मुकेश अंबानी के लिए ही खास नहीं हैं बल्कि वो बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के भी करीबी दोस्तों में शामिल हैं। भरत ने शाहरुख की पिछली फिल्मों और डंकी के लिए भी भविष्यवाणी की थी जो बिलकुल सही साबित हुए थे। भरत के बारे में बात करते हुए एक बार शाहरुख़ खान ने कहा था कि- ”मैं बहुत सकारात्मक व्यक्ति हूं। भरत भाई मुझे केवल सकारात्मक बातें बताते हैं, मैं उन पर भरोसा करता हूं और उनसे बात करना अच्छा लगता है।”