
नई दिल्ली। सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि काफी फेमस हो चुके हैं। हाल ही में उन्हें कॉफी विद करण में देखा गया, जहां उन्होंने कई तरह के खुलासे किए। उन्होंने बताया था कि जब वो छोटे थे तो वो काजोल के साथ फोटो क्लिक कराना चाहते थे लेकिन काजोल ने मना कर दिया, लेकिन आज वो उन्हीं की बेटी निसा देवगन के साथ लाखों फोटोज क्लिक कराते हैं। हालांकि अब सोशल मीडिया पर ओरी के हमशक्ल की फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूजर्स भी कंफ्यूज हैं।
View this post on Instagram
एक नहीं दो-दो ओरी
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है,जिसमें ओरी जैसे दिखने वाले 2 लोग हैं। एक ओरी हैं और दूसरा ओरी का हमशक्ल। ओरी के हमशक्ल बिल्कुल उन्हीं की तरफ कपड़े पहनते हैं और स्टाइल भी बिल्कुल वैसा ही रहते हैं। फोटो देखकर आपको पहचान पाना मुश्किल हो जाएगा कि ओरी कौन है और उनका हमशक्ल कौन हैं। कॉफी विद करण में खुद ओरी ने खुलासा किया था कि उनके जैसे दिखने वाले 3 लोग हैं, जो बिल्कुल उनकी तरह दिखते हैं और कपड़े भी पहनते हैं। मीडिया वाले भी उनको पहचान नहीं पाते हैं क्योंकि वो मीडिया के सामने कुछ नहीं बोलते हैं।
View this post on Instagram
चकरा गया यूजर्स का दिमाग
दो ओरी को साथ देखकर यूजर्स का दिमाग चकरा गया है। एक यूजर ने लिखा-ओह! शिट… यह सच है! मुझे लगा कि यह आदमी कॉफी विद करण में मजाक कर रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ओरी और डोरी..। एक अन्य ने लिखा- एक कम था, जो दूसरा भी आ गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- एक ओरी झेला नहीं जा रहा है, दूसरा ओरी भी आ गया। वीडियो के नीचे आपको ऐसे तमाम कमेंट्स पढ़ने को मिल जाएंगे। वैसे भी ओरी कह चुके हैं कि वो अपना खुद की अकेडमी खोलना चाहते हैं, जहां वो स्टाइल करने के तरीके बताएंगे।