newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Top 5 Bold Bollywood Movies: वेब सीरीज ही नहीं, इन 5 बॉलीवुड फिल्मों ने भी तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, देखने के लिए बंद करना पड़ेगा कमरा

Top 5 Bold Bollywood Movies: जी हां, बॉलीवुड की कई फिल्में (Bollywood Films) ऐसी भी हैं जिनमें दिखाए गए सीन (Intimate and Bold Scenes) सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो हंगामा मच गया। आज हम आपको ऐसे ही कुछ विवादित सीन वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखने के बाद लोग काफी आग बबूला भी हुए…

नई दिल्ली। अगर आप भी ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्मस जैसे अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स देखना पसंद करते हैं तो आपने ये बात नोटिस की ही होगी की ओटीटी पर गाली-गलोच और बोल्ड सीन भरपूर मात्रा में देखने को मिलते हैं। यही कारण है कि कई वेब सीरीज को विवादों का भी सामना करना पड़ा है। आपने भी कई ऐसी वेब सीरीज देखीं होंगी जिन्हें देखकर आपके मुंह से ऐसा निकला होगा कि भाई इन्होंने तो सबकुछ ही दिखा दिया है, अब बचा ही क्या है लेकिन अगर आप ये सोचते हैं कि बस ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही बोल्ड, इंटीमेट, गाली-गलौच और हिंसा जैसे सीन ज्यादा देखने को मिलते हैं तो आप गलत हैं। जी हां, बॉलीवुड की कई फिल्में (Bollywood Films) ऐसी भी हैं जिनमें दिखाए गए सीन (Intimate and Bold Scenes) सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो हंगामा मच गया। आज हम आपको ऐसे ही कुछ विवादित सीन वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखने के बाद लोग काफी आग बबूला भी हुए…

Lipstick Under My Burkha

लिपस्टिक अंडर माय बुर्का (Lipstick Under My Burkha)

ओटीटी और बॉलीवुड में ऐसी फिल्में ही जहां इंटीमेट सीन देने के लिए अब पर्दे का सहारा लेना तो छोड़ ही दिया गया है। इन्हीं में से एक है ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’। साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों का प्यार भले ही नहीं मिला लेकिन फिल्माए गए इंटीमेट सीन्स ने काफी सुर्खियां बटोरी। फिल्म के इंटीमेट सीन सोशल मीडिया पर लीक भी हो गए थे जिसकी वजह से मेकर्स को काफी विवाद झेलने पड़े।

Babumoshai Bandookbaaz

बाबूमोशाय बंदूकबाज (Babumoshai Bandookbaaz)

बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आपने बहुत सी फिल्में देखीं होंगी लेकिन क्या आप इनकी फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ देखी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म में बोल्ड सीन और गाली-गलौच भरपूर थे जिसकी वजह से फिल्म सुर्खियों में रहीं। फिल्म में कई बोल्ड सीन भी थे जिनकी क्लिप इंटरनेट पर लीक हो गए थे। इसमें एक्ट्रेस बिदिता बाग द्वारा शूट किए गए सीन को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था।

Rang Rasiya

रंग रसिया (Rang Rasiya)

एक्ट्रेस नंदना सेन और एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘रंग रसिया’ की रिलीज को लेकर भी कई विवाद  मेकर्स को झेलने पड़े थे। फिल्म तो बनकर तैयार थी लेकिन बोल्ड सीन की वजह से इसकी रिलीज मुश्किलों में पड़ी थी। हालांकि 2014 में फिल्म से कुछ सीन हटाए गए जिसके बाद इसे रिलीज किया जा सका। आपको भी इसे देखने के लिए अपने कमरे को बंद ही रखना पड़ेगा।

Saheb Biwi Aur Gangster

साहब बीवी और गैंगस्टर (Saheb Biwi Aur Gangster)

रणदीप हुड्डा की एक और फिल्म जो कि बोल्डनेस की वजह से विवादों में रही वो थी माही गिल उनकी फिल्म ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’। इस फिल्म में जबरदस्त बोल्ड सीन फिल्माए गए थे। कई सीन इंटरनेट पर लीक भी हुए थे जिसकी वजह से मेकर्स विवादों में घिर गए थे।

Anaarkali Of Ara

अनारकली ऑफ आरा (Anaarkali Of Ara)

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपनी एक फिल्म अनारकली ऑफ आरा’ में कई बोल्ड सीन दिए थे। इस फिल्म की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर विवाद की वजह बन गई थी। फिल्म में स्वरा के कपड़े चेंज करने का एक सीन था जो कि इंटरनेट पर लीक हो गया था। इसकी वजह से काफी बवाल देखने को मिला था।