मनोरंजन
#ShahRukhKhan: ‘इतना हल्का नहीं कि हवा से हिल जाऊं…’, बॉयकॉट से शाहरुख को नहीं पड़ता है फर्क, एक चीज देती है पॉजीटिविटी
#ShahRukhKhan: सोशल मीडिया और कुछ राज्यों में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के पुतले जलाए जा रहे हैं और फिल्म के बहिष्कार की बात हो रही है। ऐसे में कल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान पहले ही चेता चुके हैं कि दुनिया वाले कुछ भी कर लें, लेकिन दर्शकों का प्यार उन्हें आगे ले जाएगा।
नई दिल्ली। जब से किंग खान की फिल्म पठान का टीजर सामने आया है तब से फिल्म और एक्टर दोनों ही लोगों के निशाने पर हैं। नए गाने बेशर्म रंग ने इस आग में घी डालने का काम किया है। सोशल मीडिया और कुछ राज्यों में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के पुतले जलाए जा रहे हैं और फिल्म के बहिष्कार की बात हो रही है। ऐसे में कल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान पहले ही चेता चुके हैं कि दुनिया वाले कुछ भी कर लें, लेकिन दर्शकों का प्यार उन्हें आगे ले जाएगा। इसी बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान ट्रोल करने वाले लोगों की क्लास लगा रहे हैं।
बॉयकॉट से नहीं पड़ता असर
ये वीडियो काफी पुराना है और वीडियो में शाहरुख खान से पूछा जा रहा है कि क्या सोशल बॉयकॉट करने वाले लोगों से आपको फर्क पड़ता है और क्या ये वाकई फिल्म को प्रभावित करता है। इस पर शाहरुख हंसते हुए कहती हैं-यार बड़बोला मत बोलना, लेकिन हवा से हिलने वाला हूं क्या मैं…इतना हल्का नहीं.. हवा से तो झाड़ियां हिलती हैं..।वो बहुत खुश होते होंगे कि हमने हिल डाला, ये कर डाला…वे भी खुश रहें, क्योंकि वो हमारी वजह से ही खुश हैं लेकिन इस देश में भारत में मुझे नहीं लगता है कि जितना प्यार मुझे मिला है उतना किसी और को मिला है और ये बात में डंके की चोट पर कह सकता हूं। वो प्यार किसी बात या एक दो लोगों के कहने से खत्म नहीं हो जाएगा…।
#ShahRukhKhan
“इतना हल्का नहीं हूं मैं, की बॉयकॉट ट्रेंड की हवा से हिल जाऊं”- बादशाह शाहरुक खान।@iamsrk pic.twitter.com/QrS2MIQ5wz— Aishwarya Paliwal (@AishPaliwal) December 16, 2022
ऊ
फिल्म फेस्टिवल में भी गरजे शाहरुख
शाहरुख के ये वीडियो काफी पुराना है और उन्होंने पहले ही ये बात साफ कर दी थी कि उन्हे बॉयकॉट से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनका ताजा फिल्म फेस्टिवल की स्पीच इस बात का सबूत हैं। उन्होंने फिल्म फेस्टिवल में ‘दुनिया जो है नॉर्मल हो गई है, सब खुश हैं। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और यह बात कहने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले, मैं, आप लोग और दुनिया में जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, जिंदा हैं।’