नई दिल्ली। कभी राम बनकर, तो कभी पीएम मोदी बनकर, तो कभी चंद्रगुप्त बनकर फिल्मी पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले अभिनेता आशिष शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म ‘हिंदुत्व’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं। आगामी सात अक्टूबर 2022 को उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। वहीं, अपनी दमदार एक्टिंग से बेशुमार लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता आशीष शर्मा की अपकमिंग फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। वैसे भी पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड में हिंदुत्ववादी फिल्मों के प्रति लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी दिनों में उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है। ऐसे में लोगों का ‘हिंदुत्व’ फिल्म के प्रति बेकरार होना लाजिमी है। अब इस बीच हिंदुत्व फिल्म का पोस्टर भी सार्वजनिक कर दिया गया है, जिसें फिल्म एनिलिट्क्स ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर साझा किया है। आइए, अब आपको ज्यादा कुछ इस पोस्टर के बारे में उससे पहले ये वीडियो दिखाते हैं।
देखिए ये वीडियो
‘HINDUTVA’ MAIN POSTER OUT NOW… Writer-director #KaranRazdan unveils the main poster of #Hindutva Chapter One: #MainHinduHoon… Stars #AashieshSharrma, #SonarikaBhadoria and #AnkitRaj… Produced by #JaikaraFilms and #Pragunbharat… In *cinemas* 7 Oct 2022 by #PENMarudhar. pic.twitter.com/1YuLPVGUL5
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 5, 2022
अगर फिल्मों के प्रति आपकी दिवानगी अपने चरम पर रहती है, तो इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद ब खुद आकलन कर सकते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के रिलीज होने के बाद लोग इसे देखने के लिए बेताब जरूर होंगे। ध्यान रहे कि पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड में फिल्मों के बहिष्कार का सिलसिला शुरू हो चुका है। बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेताओं की फिल्में लोगों के कहर का शिकार होकर बहिष्कार के भेंट चढ़ जा रही हैं। बीते दिनों में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भी बहिष्कार का शिकार होकर बुरी तरह पिट चुकी थी। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तो यह फिल्म बुरी तरह दर्शकों के कहर का शिकार हो हुई थी, लेकिन इस बीच विदेशों में मौजूद अभिनेता के प्रशंसकों ने फिल्म को अपार प्यार देने की कोशिश की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई अरब देशों ने आमिर की फिल्म का सपोर्ट किया था, लेकिन अफसोस ज्यादा दिनों तक यह सिलसिला नहीं चला।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
This looks like artificial just wantedly made for encashing the trend of hindutva.
One should make film sincerely with belief
Finest eg: #karthikeya2 faced many hurdles & didn’t get right release (Saturday) in own telugu states
Their belief&commitment paved path and made EPIC BB— ¶Яakash (@i3Prakash) September 5, 2022
I highly recommend you check out the 2012 movie Krishnam Vande Jagadgurum.
— Abhishek: ?️?? (@AbhishekUvacha) September 5, 2022
Jai shri ram???
— shivam tyagi (@shivamtyagi8990) September 5, 2022
Absolutely Brilliant poster of #Hindutva
— Nainaa (@nainaaji) September 5, 2022
उधर, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि हिंदुत्ववादी फिल्मों के प्रति लोगों का रुझान अपने चरम पर है। ऐसे में माना जा रहा है कि हिंदुत्व फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने जा रही है। बहरहाल, बतौर पाठक आपकी इस फिल्म के प्रति क्या राय है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए ।न्यूज रूम पोस्ट.कॉम