नई दिल्ली। आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म का खतरा टलने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार फिल्म का विरोध (#BoycottAdipurush) हो रहा है और लोग खुलकर फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास (#Prabhas), कृति सेनन (#KritiSanon) और सैफ अली खान (#SaifAliKhan) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को ओम राउत (#OmRaut) निर्देशित कर रहे हैं। सभी वाकिफ हैं कि फिल्म को लेकर विरोध क्यों चल रहा है। जैसे ही फिल्म के टीज़र (Adipurush Teaser) को रिलीज़ किया गया उसी के बाद से फिल्म के किरदारों को लेकर विवाद शुरू हो गया। पहले ही सैफ अली खान के द्वारा एक बयान दिया गया था जिसके बाद उनका बहिष्कार हुआ और उन्हें अपना बयान वापस लेना पड़ा था। लेकिन टीज़र देखने के बाद लोग सैफ का किरदार देखकर और उनकी वेशभूषा देखकर काफी नाराज़ भी हैं और फिल्म के दृश्यों और किरदारों में परिवर्तन करने की मांग भी कर रहे हैं। ऐसे में रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) का बयान भी आ गया है। यहां हम इसी सिलसिले में आपको जानकारी देने आए हैं।
दीपिका चिखलिया टीवी जगत का वो चेहरा है जिसने सीरियल में सबसे पहले मां सीता का किरदार निभाया। वो दीपिका जो आज भी मां सीता के नाम से याद की जाती हैं। कई बार लोग उन्हें झुककर प्रणाम करने लगते हैं क्योंकि लोगों का विश्वाश है कि ये ही मां सीता हैं। दीपिका चिखलिया टीवी जगत की जानी मानी अदाकारा हैं। आदिपुरुष फिल्म की ट्रोलिंग के बीच अब दीपिका चिखलिया का बयान भी फिल्म आदिपुरुष को लेकर आ गया है और उन्होंने कहा है, “मैंने टीज़र को देखा है कि लोग कह रहे हैं कि हनुमान के किरदार को चमड़े के वस्त्र पहनाए गए हैं अगर ऐसा है तो ये बिल्कुल अनुचित है। तुलसीदास जी और वाल्मीकि जी ने सच्चाई के साथ ग्रंथों को लिखा है उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। वो हमारी धरोहर है उसे बचाकर रखना चाहिए।
इसके अलावा दीपिका का मानना है कि किसी भी फिल्म का किरदार को दर्शकों से जुड़ाव महसूस होना चाहिए। उनका मानना है, अगर किरदार श्रीलंका से है तो वो मुग़ल की तरह लगना नहीं चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें इतने काम देर के टीज़र से उतना ज्यादा पता नहीं चला है लेकिन टीज़र कुछ अलग लग रहा है। दीपिका का मानना है कि वीएफ़एक्स या टेक्निकल सपोर्ट का इस्तेमाल तभी तक होना चाहिए जब तक वह लोगों की भावनाओं को आहत न करे। दीपिका का बयान मौजूदा समय में बेहद जरूरी है। ऐसे समय में जब आदिपुरुष फिल्म को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। किरदारों को बदलने और उनमें परिवर्तन करनी की बात की जा रही है ऐसे में दीपिका का ये बयान आदिपुरुष टीम पर और दबाव बनाने का काम करेगा।