
नई दिल्ली। पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत के दो चमकते सितारे हैं। पवन सिंह को जहां इंडस्ट्री का पावर स्टार कहा जाता है वहीं खेसारी यादव भोजपुरी जगत के ट्रेंडिंग सुपरस्टार हैं। बीते दिनों खेसारी यादव शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में दाखिल हुए थे जहां खेसारी से जब पूछा गया था कि- ”क्या रिश्ता है आपका पवन सिंह के साथ?” इसपर खेसारी ने जवाब दिया था कि- ”बाली और सुग्रीव वाला” अब खेसारी यादव के बाद पावर स्टार पवन सिंह भी शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में दाखिल हुए हैं। यहां पवन सिंह ने खेसारी और अपने रिश्ते को लेकर बड़े खुलासे किये और कई बोल्ड स्टेटमेंट्स भी दिए हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या कहा पवन सिंह ने!!
View this post on Instagram
पवन सिंह ने खेसारी को नहीं माना अपना कॉम्पिटिटर:
पवन सिंह हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में दाखिल हुए जहां शुभांकर ने उन्हें वो क्लिप दिखाई जहां खेसारी ने पवन सिंह और अपना रिश्ता बाली और सुग्रीव वाला बताया था। इस पर पवन कहते हैं कि- “मैने पूरा ये पॉडकास्ट देखा था आपका। जाने क्या-क्या बोल रहा था। खेसारी क्या है न जो भी है छोटा भाई है। अगर उसको दो बात बोल के ख़ुशी मिलती है कि मैं पवन भैया से ज्यादा बॉडी बनाया, सिंगिंग किया। बात रही कौन इंडस्ट्री का राजा है? पावर स्टार कौन है? कौन सुपर स्टार है? कौन जुबली स्टार है? ये तो हमारी जनता डिसाइड करती है।”
View this post on Instagram
आगे पवन कहते हैं- ”रही बात वो बोलता है कि मैं ऐसे कर के राजा का बराबरी किया। राजा हैं पवन भैया, तो सौ बात की एक बात मैं खेसारी को अपना कॉम्पिटिटर नहीं मानता हूं। वो छोटा भाई है। आगे तरक्की करे, अच्छा करे।” इसपर शुभाकंर कहते हैं- ”बोल्ड स्टेटमेंट।”
View this post on Instagram
बता दें कि पवन सिंह ने इस पॉडकास्ट में खेसारी यादव के अलावा अक्षरा सिंह को लेकर भी कई बोल्ड स्टेटमेंट्स दिए हैं। पवन ने अक्षरा सिंह को लेकर भी कहा कि रहना है तो ढंग से रहना पडे़गा। बता दें कि पवन सिंह ने हाल ही में बॉलीवुड में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था। पवन ने हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म ”स्त्री 2” के गाने ”आई नहीं” से बॉलीवुड में अपना सिंगिंग डेब्यू किया। ये गाना ऑलरेडी चार्टबस्टर हो चुका है।