
नई दिल्ली। इस वक्त मनोरंजन की दुनिया में अगर कोई खबर सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वो है एक्ट्रेस राखी सावंत और आदिल दुर्रानी। ये दोनों ही इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह है आदिल दुर्रानी और राखी सावंत के एक दूसरे पर लगाए गए आरोप। जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत ने मारपीट, चोरी और धोखा देने का आरोप लगाते हुए आदिल दुर्रानी को जेल भेज दिया था। अब जेल से बाहर आते ही आदिल ने राखी सावंत के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। राखी सावंत पर आरोप लगाते हुए आदिल दुर्रानी ने कहा था कि उन्हें फंसाया गया, उनसे साथ धोखा हुआ है। आदिल दुर्रानी ने तो राखी सावंत पर पैसे हड़पने, शादी के बाद भी रितेश के साथ समय बिताने के आरोप लगाए हैं। आदिल दुर्रानी ने बीते दिनों अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये आरोप लगाए थे। अब आदिल दुर्रानी को राखी सावंत के खिलाफ एक एक्ट्रेस का साथ मिल गया है। मीडिया के आगे उस एक्ट्रेस ने आदिल को अपना भाई बताया है और कहा है कि वो उनके साथ हैं। तो चलिए जानते हैं कौन हैं राखी सावंत के खिलाफ आदिल दुर्रानी के समर्थन में खड़ी हुई वो एक्ट्रेस…
आदिल को मिला इस अभिनेत्री का साथ
राखी सावंत के खिलाफ आदिल दुर्रानी को जिसका समर्थन मिला है वो है भारतीय अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा। बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली शर्लिन चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो राखी सावंत को झूठी, मीडिया के सामने ड्रामा करने वाली बता रही हैं। वीडियो में शर्लिन चोपड़ा ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि ये आदिल को फंसाते हैं, बर्बाद करते हैं और फिर उसे जेल में डाल देते हैं। आगे राखी सावंत की मां के निधन पर बयान देते हुए शर्लिन चोपड़ा कहती हैं कि “बेचारी आंटी का 3 बजे निधन हो गया था लेकिन मैडम राखी तब हॉस्पिटल जाती है जब रात 8 बजे मीडिया वहां पहुंचती हैं।”
Sherlyn Chopra angry reaction on Rakhi Sawant and Supports to Adil Durani !!#rakhisawant #adildurranikhan #adilrakhicontroversy #sherlynchopra pic.twitter.com/QXerBJEnUj
— Crazy 4 Bollywood 💙 (@crazy4bolly) August 22, 2023
आगे शर्लिन चोपड़ा बताती हैं कि उन्होंने जब आदिल को भाई बोला था तो राखी ने उन्हें ऐसा कहने से इंकार किया और कहा कि वो भाई कहने के लायक नहीं है। आदिल का समर्थन करते हुए शर्लिन चोपड़ा कहती हैं कि “आदिल तुमने मुझे भाई बोला है तो ये शेरनी चोपड़ा (शर्लिन चोपड़ा) आपके साथ खड़ी है। आपसे मैं (शर्लिन चोपड़ा) मिलने आ रही हूं।”
मैं शुरू से कहती थी एक वो एक Gold digger बेहूदी औरत है, आज उसके दूसरे पति ने ही उसकी पोल पट्टी खोल दी, पहले उसने राकेश नाम के लड़के को फंसा कर उसको ठगा, फिर आदिल को फंसाया उसको ब्लैकमेल कर के ठगा, अब पता नहीं अगला नंबर किसका है#RakhiSawant#Adil#GoldDigger#Blackmailer pic.twitter.com/W7qxdrV21c
— Shalini kumawat ( हिन्द की नारी ) (@ShaliniKumawat0) August 21, 2023
आदिल दुर्रानी ने लगाया है ये आरोप
आदिल दुर्रानी की तरफ से भी यही आरोप लगाया गया था कि राखी सावंत को अपनी मां के निधन का कोई फर्क नहीं पड़ा था। उनकी मां का निधन दोपहर में हो गया था लेकिन वो रात 8 बजे तक इंतजार करती रही की मीडिया आए तो वो वहां ड्रामा करने पहुंचे। अब शर्लिन चोपड़ा ने भी इसी बात को दोहराया है।