newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अंजना सिंह की सुपरहिट फिल्म ”बिंदू” अब देख सकेंगे बिलकुल FREE कभी भी, जानिए कहां रिलीज हुई ये फिल्म?

Bhojpuri Actress Anjana Singh New Film Bindu: अंजना की इस फिल्म ”बिंदू” का निर्माण संदीप सिंह और अरविन्द कुमार अग्रवाल ने किया है। इस फिल्म के निर्देशक इश्तियाक़ शैख़ बंटी हैं। फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद एस . के चौहान ने लिखे हैं।

नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। अंजना भोजपुरी जगत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि यूपी से लेकर बिहार तक में एक्ट्रेस के नाम का डंका बजता है। इंस्टाग्राम पर भी अंजना सिंह को 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अंजना की फिल्मों का फैंस का भी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की सुपरहिट फिल्म ”बिंदू” अब दर्शकों के लिए ऑनलाइन रिलीज की जा चुकी है। चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में विस्तार से।

अंजना सिंह की फिल्म:

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ”बिंदू” को अब यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को अब आप यूट्यूब पर बिलकुल FREE में देख सकते हैं। फिल्म को B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। फिल्म में अंजना सिंह के अलावा जय यादव, ज्योती मिश्रा, स्वेता मोना,कंचन मिश्रा, जे .नीलम, साहिल सिद्दीकी, सनी, आशीष यादव और संतोष श्रीवास्तव जैसे कलाकारों ने काम किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)

अंजना की इस फिल्म ”बिंदू” का निर्माण संदीप सिंह और अरविन्द कुमार अग्रवाल ने किया है। इस फिल्म के निर्देशक इश्तियाक़ शैख़ बंटी हैं। फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद एस . के चौहान ने लिखे हैं। फिल्म के गीत प्यारे लाल यादव और अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं। फिल्म का संगीत साजन मिश्रा ने दिया है। इस फिल्म को यूट्यूब पर अब तक 43 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)


वर्कफ्रंट की बात करें तो अंजना सिंह जल्द ही ”मासूम हाउसवाइफ”, ”हंटरवाली पतोहिया” और ”बिटिया रानी बड़ी सयानी” जैसी भोजपुरी फिल्मों में नजर आएंगी।