
नई दिल्ली। दिल चोरी साड्डा हो गया गाना तो आपने सुना ही होगा। लाल साड़ी में जिस अभिनेत्री ने इस गाने में गदर मचा दी वो कोई और नहीं बल्कि नुसरत भरुचा है। नुसरत बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा में से एक है। इनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग इनकी खूबसूरती के भी दीवाने है। अभिनेत्री ने अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में एक पहचान बना ली है। नुसरत भरुचा एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। टेलीविज़न में काम करने के बाद, उन्होंने जय संतोषी माँ के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की। भरुचा को लव सेक्स और धोखा और प्यार का पंचनामा से सफलता मिली, जिसके लिए उन्हें सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस के लिए ज़ी सिने पुरस्कार मिला था। अभिनेत्री आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है। तो चलिए जानते है एक्ट्रेस के जन्मदिन पर इनसे जुड़े कुछ दिलचस्प बातें-
View this post on Instagram
नुसरत भरुचा का परिवार
नुसरत भरुचा का जन्म 17 मई 1985 को मुम्बई में हुआ था। एक्ट्रेस के पिता का नाम तनवीर भरुचा और माता का नाम तसनीम भरुचा है। अभिनेत्री ने फिल्मों में आने से पहले टीवी की दुनिया में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था। नुसरत भरुचा ने साल 2006 में जय संतोषी मां नाम की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, इस फिल्म ने अभिनेत्री को कुछ खास सफलता नहीं दी। नुसरत ने फिल्मों से पहले साल 2002 में किटी पार्टी सीरियल में काम किया था।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री ने फिल्मों और सीरियल के अलावा म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। नुसरत ने मॉडलिंग भी किया है साथ ही थिएटर में डांसर के तौर पर भी काम किया है। नुसरत के बारे में यह भी कहा जाता है कि पहले एक्ट्रेस नॉन वेजिटेरियन थी लेकिन बाद में वह वेजिटेरियन बन गई थी क्योंकि उनके डायटीशियन ने उनसे ऐसा करने को कहा था। नुसरत तू झूठी मैं मक्कार में भी दिखाई दी थी इस फिल्म में अभिनेत्री का कैमियो था।