नई दिल्ली। टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है। ‘बस्ती का हस्ती’ एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी और 31 लाख रुपये अपने नाम कर सभी को चौंका दिया था। भले ही शो खत्म हो चुका है लेकिन इससे जुड़े वीडियोज लगातार सामने आ रहे हैं। अब शो में तजाकिस्तान से शामिल होने पहुंचे अब्दु रोजिक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि इस वीडियो में वो बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान संग मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद अब्दू रोजिक ने शेयर किया है। जो वीडियो अब्दु रोजिक ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है उसमें वो और सलमान खान मस्ती के मूड में नाचते हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में ‘ओ-ओ जाने जाना’ गाना बज रहा है और उसपर सलमान खान, अब्दु के साथ मिलकर अपने डांस का टैलेंट दिखा रहे हैं। इसी गाने पर सलमान और अब्दु का एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें दबंग खान अब्दु को गोद में उठाकर नाच रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
अपने इंस्टा अकाउंट पर इन वीडियोज को शेयर करते हुए अब्दु रोजिक ने कैप्शन दिया है ‘ओ ओह जाने जाना! भाईजान और छोटा भाईजान।’ इसके आगे अब्दु रोजिक ने सल्लू भाई, इंडिया, मुंबई, बिग बॉस, कलर्स टीवी, बॉलीवुड को हैशटैग के रूप में इस्तेमाल किया है।
View this post on Instagram
अब सलमान खान और अब्दु रोजिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘कैमरे के पीछे के असली सलमान’। तो वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘वाह छोटा भाईजान और बड़ा भाईजान’ ।