newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OMG 2 box office day 3 collection: तीसरे दिन OMG-2 की कमाई में जबरदस्त उछाल, दर्शकों ने फिल्म पर लुटाया प्यार

OMG 2 box office day 3 collection:ऑक्यूपेंसी की बात करें तो बीते दिन यानी रविवार को भारत में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 71.64 फीसदी रही थी, जबकि शाम होते-होते ऑक्यूपेंसी – 86.72 प्रतिशत हो गई। फिल्म को सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी मुंबई और चेन्नई में मिली, जहां थिएटर खचाखच भरे रहे

नई दिल्ली। खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ओह माय गॉड 2 (ओएमजी 2) ने बढ़ते दिन के साथ रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म ने पहले दिन भले ही औसत कमाई की है लेकिन अब ताजा आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि दर्शक फिल्म पर मेहरबान हो गए हैं। फिल्म ने तीसरे दिन अच्छी कमाई की है, जबकि गदर-2 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने 3 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि तीसरे दिन फिल्म ओएमजी ने कितने करोड़ की कमाई की है।

तीसरे दिन कमाई में बड़ा उछाल

ओह माय गॉड 2 (ओएमजी 2)  फिल्म की कमाई में तीसरे दिन उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने तीसरे दिन अच्छी कमाई की है। Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को 17.5  करोड़ रुपये की कमाई की है, जोकि दोनों दिनों के मुकाबले 14.38 फीसदी ज्यादा है। पहले दिन फिल्म ने 10.26 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.30 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की कुल कमाई की बात की जाए तो फिल्म बीते तीन दिनों में 43.56 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

सोमवार को भी कर सकती है अच्छी कमाई

ऑक्यूपेंसी की बात करें तो बीते दिन यानी रविवार को भारत में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 71.64 फीसदी रही थी, जबकि शाम होते-होते ऑक्यूपेंसी – 86.72 प्रतिशत हो गई। फिल्म को सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी मुंबई और चेन्नई में मिली, जहां थिएटर खचाखच भरे रहे। अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि सोमवार का दिन भी फिल्म के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है और फिल्म चौथे दिन 11 करोड़ की कमाई कर सकती है। गौरतलब है कि फिल्म सेक्स एजुकेशन जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी है और फिल्म फैंस को पसंद भी आ रही है। फिल्म में सेक्स एजुकेशन को स्कूलों में मान्य करने का मुद्दा उठाया गया है।