newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OMG 2: U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होगी OMG 2 , अक्षय कुमार के किरदार पर मुश्किलें बरकरार

OMG 2: फिल्म के मेकर्स और सीएफसी के अधिकारीयों के बीच मीटिंग्स का दौर जारी है, जबकि फिल्म की रिलीज डेट भी सिर पर है। ओएमजी 2 को 11 अगस्त के दिन ‘गदर 2’ के साथ रिलीज किया जाना है। ऐसे में अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। तो चलिए बताते हैं विस्तार से…

नई दिल्ली। सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज को मात्र 11 दिन बचे हैं और सेंसर बोर्ड है जो फिल्म को सर्टिफिकेट देने में लगातार आना-कानी कर रहा है। इस फिल्म के मेकर्स और सीएफसी के अधिकारीयों के बीच मीटिंग्स का दौर जारी है, जबकि फिल्म की रिलीज डेट भी सिर पर है। ओएमजी 2 को 11 अगस्त के दिन ‘गदर 2’ के साथ रिलीज किया जाना है। ऐसे में अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। तो चलिए बताते हैं विस्तार से…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


ओएमजी 2 को लेकर अब खबर ये आ रही है कि केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड ने ‘OMG 2’ के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की अनुमति दे दी है। लेकिन साथ में बोर्ड ने इस फिल्म में अक्षय कुमार के चरित्र यानि भगवान शिव के अवतार को भी बदलने की सलाह दी है। बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद अब ये बहुत हद तक संभव है कि फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज हो जाए। लेकिन ये फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी या नहीं इस पर संशय अब भी बरक़रार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

शिव की भूमिका को बदलने की रखी गई शर्त

फिल्म ओएमजी 2 में दर्शक अक्षय कुमार को भगवान शिव के अवतार में देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फैंस को एक्टर का लुक भी काफी पसंद आ रहा है। लेकिन लगता है सेंसर बोर्ड को अक्षय का किरदार रास नहीं आया, इसीलिए अक्षय के किरदार पर बार-बार आपत्ति जता रहा है। बोर्ड ने तो मेकर्स को अक्षय की भूमिका बदलकर शिव की जगह उन्हें भगवान के दूत के रूप में दिखाने की सलाह भी दे डाली है।

इस सीन पर सेंसर ने जताई आपत्ति

जैसे कि हमने आपको पहले भी बताया था कि ओएमजी 2 सेक् स एजुकेशन पर बनी है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में मास्‍टरबेशन (हस्‍तमैथुन) का एक सीन है, जिसपर सेंसर ने अपनी कैंची चला दी है। लेकिन मेकर्स इस बात से खुश नहीं है। मेकर्स का मानना है कि इससे फिल्म की आत्मा ही खत्म हो जाएगी। फिल्म के मेकर्स सेंसर बोर्ड के बताए नियमों के आधार पर अपने फिल्म के कंटेंट के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते। ऐसे में फिल्म का 11 अगस्त को रिलीज होना अभी भी मुश्लिक लग रहा है।