newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OMG 2 Release: पोस्टपोन होगी ‘OMG 2’! मेकर्स और सेंसर बोर्ड के बीच बरकरार तनातनी, छह दिनों से हो रही मीटिंग

OMG 2 Release: सेंसर बोर्ड ने ‘आदिपुरुष’ से सीख लेते हुए अक्षय की फिल्म ‘ओएमजी 2’ को पहले रिव्यू कमिटी के पास भेजा था। कमिटी ने फिल्म को ‘थोड़ा विवादित’ बताया। ऐसे में सेंसर बोर्ड फिल्म को A सर्टिफिकेट देने की तैयारी में है। लेकिन मेकर्स सेंसर के इस फैसले से नाराज हैं।

नई दिल्ली। सुपरस्टार अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। फिल्म की रिलीज को अब महज 13 दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है। OMG 2 ‘गदर 2’ के साथ 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करने वाली है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म के मेकर्स फिल्म की रिलीजिंग को फ़िलहाल टालकर केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के ख‍िलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि सेंसर बोर्ड ने ‘आदिपुरुष’ से सीख लेते हुए अक्षय की फिल्म ‘ओएमजी 2’ को पहले रिव्यू कमिटी के पास भेजा था। कमिटी ने फिल्म को ‘थोड़ा विवादित’ बताया। ऐसे में सेंसर बोर्ड फिल्म को A सर्टिफिकेट देने की तैयारी में है। लेकिन मेकर्स सेंसर के इस फैसले से नाराज हैं। हालात तो ऐसे हैं कि बीते 6 दिनों से मेकर्स और सेंसर बोर्ड के अध‍िकारियों के बीच लगातार बैठकें चल रही हैं, लेकिन अभी तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

‘OMG 2’ के मेकर्स को उम्मीद थी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म को रिलीज करने से थिएटर्स में उन्हें ज्यादा गैदरिंग मिलेगी। लेकिन अब खबर है कि मेकर्स रिलीज को पोस्टपोन करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म को पोस्टपोन करने के पीछे की वजह बताया जा रहा है कि सेंसर की तरफ से A सर्टिफिकेट दिए जाने से फिल्म के मेकर्स बहुत नाराज हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

मेकर्स का मनना है कि ‘ओएमजी 2’ जरुरी सामाजिक मुद्दे पर बनाई गई फिल्म है। ऐसे में फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने से दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इस फिल्म को नहीं देख पाएगा। इसके साथ ही सेंसर की तरफ से फिल्म में 20 कट्स लागए गए हैं। मेकर्स सेंसर के इस फैसले से भी खुश नहीं है। बीते छह दिनों से मेकर्स और सेंसर बोर्ड के बीच सहमति बनाने के लिए मीटिंग्स की जा रही हैं। लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। ऐसे में चर्चा इस बात की भी है कि ‘OMG 2’ के मेकर्स अब कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

होमोफोबिया पर आधारित है ‘OMG 2’ की कहानी?

एक रेडिट यूजर के मुताबिक ‘OMG 2’ की कहानी होमोफोबिया पर आधारित है। इसके मुताबिक फिल्म में एक होमोसेक्सुअल स्टूडेंट की आत्महत्या के बाद पंकज त्रिपाठी का किरदार आहत हो जाता है और लोगों को होमोफोबिया पर जागरूक करने का जिम्मा उठाता है। जिसमें उसे कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तब शिव भक्त पंकज त्रिपाठी की मदद करने खुद महादेव आते हैं।

सेक्‍स एजुकेशन पर अटकी मेकर्स और सेंसर बोर्ड की सूई

‘ईटाइम्‍स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि ये समाज का एक जरुरी मुद्दा है, जिसको हर वर्ग के दर्शक देखें। लेकिन सेंसर बोर्ड ‘आद‍िपुरुष’ और हालिया हॉलीवुड रिलीज ‘ओपेनहाइमर’ के कारण हुई फजीहत के बाद अब बहुत ही फूंक-फूंक कर कदम रखना चाहता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘ओएमजी 2’ के मेकर्स और सेंसर के बीच चल रही इस गरमा-गर्मी का क्या परिणाम निकल कर आता है!