newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

निरहुआ रिक्शावाला के 16 साल पूरे होने पर दिनेश लाल यादव ने शेयर की खास वीडियो, फैंस ने भी दी बधाई

On completion of 16 years of Nirahua Rickshawala, Dinesh Lal Yadav shared a special video: दिनेश लाल यादव ने एक वीडियो पोस्ट की है,जिसमें वो शूटिंग की जगह पर बैठे हैं और उनके साथ कई और लोग भी हैं। एक्टर मॉनिटर पर अपनी 16 साल पुरानी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला देख रहे हैं।

नई दिल्ली। दिनेश लाल यादव की गिनती भोजपुरी के बड़े स्टार्स में होती है। एक्टर ने भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्म दी हैं और काफी सालों से राजनीति में भी सक्रिय हैं, हालांकि इस बार आजमगढ़ से एक्टर को हार का मुंह देखना पड़ा और उनकी जगह धर्मेंद्र यादव ने ले ली। अब एक्टर की फिल्म निरहुआ रिक्शावाला के 16 साल पूरे हो गए हैं और एक्टर ने उसी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है,जिसकी तारीफ फैंस भी कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)


निरहुआ रिक्शावाला ने पूरे किए 16 साल

दिनेश लाल यादव ने एक वीडियो पोस्ट की है,जिसमें वो शूटिंग की जगह पर बैठे हैं और उनके साथ कई और लोग भी हैं। एक्टर मॉनिटर पर अपनी 16 साल पुरानी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला देख रहे हैं। एक्टर दिनकर कपूर से पूछते हैं कि 16 साल पहले और अब के निरहुआ में क्या फर्क है। दिनकर कहते हैं कि कोई बदलाव नहीं आया है, पहले भी वैसे दिखते थे और आज भी। ये बात सुनकर निरहुआ बहुत खुश होते हैं। मतलब 16 साल पहले भी निरहुआ उतने ही हैंडसम लगते हैं जितने आज।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)


नई फिल्म की शूटिंग में बिजी निरहुआ

फैंस भी एक्टर की वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- दिनेश भैया फिल्म निरहुआ रिक्शावाला 3 बहुत जल्दी बने। एक अन्य ने लिखा- आपकी फिल्म बहुत अच्छा लगता देखने में भाई। एक अन्य ने लिखा- भोजपुरी का बादशाह कोई कितना भी बोलेंगे निरहुआ से बड़ा हीरो कोई नहीं है। एक दूसरे में लिखा-सही जगह अब आप फिर पहुंच गए। बता दें कि निरहुआ ने अपनी अपकमिंग फिल्म हे राम जी की शूटिंग शुरू कर दी हैं और सेट से कई फोटोज भी शेयर की है।