newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanjay Dutt: ‘खलनायक’ के 30 साल पूरे होने पर संजय दत्त ने किया इमोशनल भरा पोस्ट, फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को दी बधाई

Sanjay Dutt: संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा मैं भारतीय पर्दे के महानतम निर्देशकों में से एक सुभाष जी, जैकी दादा को आदर्श राम बनने के लिए, माधुरी का परफेक्ट गंगा बनने के लिए और #खलनायक की पूरी कास्ट और क्रू को बधाई देना चाहता हूं, मैं इस तरह की शानदार फिल्म का हिस्सा बनने के लिए आभारी और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

नई दिल्ली। संजय दत्त की फिल्म खलनायक तो सबको याद ही होगा। इस फिल्म ने लोगों का खूब प्यार लुटा था। फिल्म में संजय दत्त खलनायक के रूप में नजर आए जिसकी लोगों ने काफी तारीफ की थी। फिल्म को सुभाष घई ने बनाई थी, जो कि सुपरहिट रही थी। फिल्म में संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित है। फिल्म ने 15 जून 1993 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। आज फिल्म को पूरे 30 साल हो गए है। ऐसे में एक्टर संजय दत्त ने फिल्म के 30 साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर किया है। संजय दत्त ने फिल्म का बीटीएस पोस्ट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

संजय दत्त ने खलनायक के 30 साल पूरे होने पर दी बधाई

संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा मैं भारतीय पर्दे के महानतम निर्देशकों में से एक सुभाष जी, जैकी दादा को आदर्श राम बनने के लिए, माधुरी का परफेक्ट गंगा बनने के लिए और #खलनायक की पूरी कास्ट और क्रू को बधाई देना चाहता हूं, मैं इस तरह की शानदार फिल्म का हिस्सा बनने के लिए आभारी और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। प्रतिष्ठित फिल्म, और इसके हर पल को संजोएं। फिल्म को भले ही 30 साल हो गए लेकिन फिर भी यह कल की बनी फिल्म लगती है, इस फिल्म को बनाने के लिए सुभाषजी और मुक्ता आर्ट्स को धन्यवाद और मैं इसका हिस्सा हूं, इसके लिए एक बार फिर से धन्यवाद और उन सभी प्रशंसकों का शुक्रिया, जिनके प्यार ने खलनायक को क्लासिक बना दिया है।

यूजर्स ने किया रिएक्ट

संजय के इस पोस्ट पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। एक यूजर ने लिखा खलनायक जैसी कोई दूसरी आइकॉनिक मूवी नहीं आएगी। मेरी हमेशा की सबसे पसंदीदा फिल्म है। लव यू बाबा। खलनायक के उन खूबसूरत यादगार पलों को याद दिलाने के लिए धन्यवाद हीरो। वहीं एक यूजर ने लिखा पौराणिक मेरी ऑल टाइम फेवरेट और पहली फिल्म जो मैंने थिएटर में देखी।