newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yash Kumar: हनुमान जयंती पर यश कुमार ने अपनी दमदार आवाज में रिलीज की हनुमान चालीसा, फैंस हुए दीवाने

Bhojpuri superstar Yash Kumar released Hanuman Chalisa in his own voice: काम की बात करें तो हाल ही में एक्टर की नई फिल्म ‘दिल लागल दुपट्टा वाली से 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर फुल एक्शन से भरा है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। एक्टर फिल्म में रिबेलीयन के किरदार में दिख रहे हैं

नई दिल्ली। आज हनुमान जयंती है और देश भर में रामायण लीला, हनुमान लीला और रामायण का पाठ कराया जा रहा है। हर कोई हनुमान जयंती को अपने तरीके से मना रहा है। भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने आज रामायण का पाठ कराया है। ऐसे ही भोजपुरी सिनेमा के जाने- माने एक्टर  यश कुमार ने हनुमान जयंती के दिन फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। एक्टर ने अपना नया गाना रिलीज किया है, जिससे फैंस का दिल बहुत खुश हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि गाना कौन सा है और क्यों ये गाना आज के लिए खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Kumarr (@yashkumarr12)


दमदार है यश कुमार की आवाज

यश कुमार ने हनुमान जयंती पर श्री हनुमान चालीसा को रिलीज किया है, वो भी अपनी दमदार आवाज में। एक्टर ने लय के साथ पूरी हनुमान चालिसा को गाया है। यश की आवाज में हनुमान चालीसा आपको गाना एप, स्पोर्टीफाई ऐप, सावन ऐप, हंगामा एप, एप्पल स्टोरेज में सुनने को मिल जाएगी। चालीसा को शेयर करते हुए एक्टर और सिंगर ने लिखा- हनुमान जयंती की आप सभी को बहुत सारी शुभकामनाएं। ॐ हनुमते नमः । फैंस भी चालीसा में यश की आवाज की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पूरे शरीर में सिहिरण उठ गई जय सियाराम। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ओम श्री हनुमते नमः।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Giriraj Music (@giriraj_music)


बैक टू बैक फिल्में कर रहे हैं यश कुमार

काम की बात करें तो हाल ही में एक्टर की नई फिल्म ‘दिल लागल दुपट्टा वाली से 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर फुल एक्शन से भरा है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। एक्टर फिल्म में रिबेलीयन के किरदार में दिख रहे हैं। इससे कुछ दिन पहले ही एक्टर की फिल्म ITTEFAQ का ट्रेलर भी सामने आया था, जिसमें यश एक साथ दो-दो हीरोइन के साथ रोमांस करते दिखे थे।हालांकि दोनों फिल्में कब रिलीज होगी,ये बात अभी तक साफ नहीं है।