
नई दिल्ली। आज बिहार दिवस है। कई ऐसे बिहारी हैं जिन्होनें बिहार से निकलकर केवल देश ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाई है। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, प्रियंका चोपड़ा, पंकज त्रिपाठी, रविश कुमार, HC वर्मा और उस्ताद बिस्मिल्ला खान जैसी कई हस्तियों के नाम शामिल हैं। इन्हीं में से एक नाम बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी का भी है। आज मनोज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। शूल, राजनीति, वीर-जारा, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, फैमिली मैन, सिर्फ एक बंदा काफी है, गुलमोहर और ऐसी न जाने कितनी ही फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी बेहतरीन अदायगी से मनोज ने इंडस्ट्री में अपने काम का लोहा मनवाया है। मनोज ने अपने इतने सालों के फ़िल्मी करियर में न सिर्फ अपनी एक्टिंग की बदौलत शोहरत कमाई है, बल्कि खूब दौलत भी कमाई है। आज मनोज की टोटल नेटवर्थ सौ करोड़ से भी ज्यादा है। तो चलिए बताते हैं आपको मनोज बाजपेयी के फर्श से अर्श तक के सफर के बारे में विस्तार से।
View this post on Instagram
मनोज बाजपेयी का नेटवर्थ
रिपोर्ट्स की माने तो बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की टोटल नेटवर्थ करीब 118 करोड़ रूपये है। वहीं एक्टर सालाना लगभग 12 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।
View this post on Instagram
एक फिल्म का लेते हैं करोड़ों
मनोज बाजपेयी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये तक चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज बाजपेयी एक फिल्म को करने के लिए 5-6 करोड़ रुपये तक फीस के तौर पर वसूलते हैं। इसके अलावा एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी मोटी रकम चार्ज करते हैं।
View this post on Instagram
मनोज बाजपेयी की कार
एक्टर मनोज बाजपेयी को लग्जरी गाड़ियों का बेहद शौख है। उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज 5 सीरीज, लैंड क्रूजर प्राडो, मर्सिडीज बेंज GLS 400डी 4MATIC, क्लासिक फॉरचुनर और स्कार्पियो जैसी महंगी और लग्जरी गाड़ियां शामिल है।
View this post on Instagram
मनोज बाजपेयी का घर
कभी बंबई की सड़कों पर स्ट्रगल करने वाले मनोज बाजपेयी आज मुंबई में आलिशान घर में रहते हैं। मनोज यहां के पॉश इलाके में 19वें फ्लोर पर एक आलिशान अपार्टमेंट में रहते हैं। मनोज के इस सपनों के आशियाने की कीमत 4 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है।