नई दिल्ली। आज देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। सभी लोग एक दूसरे को ईद मुबारक कह रहे हैं। जहां ईद की बात होती है तो सबसे पहले बॉलीवुड की जान सलमान खान का नाम दिमाग में आता है। इस बार फैंस को पहले ही सलमान खान ईद का तोहफा अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के जरिए दे चुके हैं लेकिन अब एक्टर ने एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिससे फैंस की ईद और ज्यादा खास हो गई है। सलमान ने आमिर खान के साथ पुरानी यादें ताजा करते हुए फोटो शेयर की है। तो चलिए जानते हैं कि फैंस को फोटो देखकर क्या याद आया।
ईद के मौके पर शेयर की प्यारी तस्वीर
सलमान खान के ईद के मौके पर आमिर खान के साथ फोटो शेयर की है जिसमें दोनों पुराने यारों को साथ देखा जा रहा है। प्यारी सी फोटो शेयर करने के साथ सलमान ने लिखा- चांद मुबारक। फोटो में सलमान खान ब्लैक कैजुअल लुक में दिख रहे हैं, जबकि आमिर खान बड़ी मूछों के साथ ब्लू टीशर्ट में दिख रहे हैं। बी टाउन के दो खान्स को एक ही फ्रेम में देखकर फैंस काफी खुश हैं और दोनों ही स्टार्स से एक साथ स्क्रीन शेयर करने की डिमांड कर रहे हैं।
View this post on Instagram
एक खान मिसिंग है….
एक यूजर ने शाहरुख को मिस करते हुए लिखा- बस एक मिसिंग है…ईद मुबारक को सभी को। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ये देखकर तो अंदाज अपना-अपना याद आ रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- हम तीनों खान को एक ही फ्रैम में देखना चाहते हैं। सलमान की पोस्ट पर आपको ऐसे ही प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, जबकि सलमान खान 4 साल बाद पर्दे पर किसी का भाई, किसी की जान के साथ दस्तक दे चुके हैं।