newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nita Ambani: गुरु-शिष्य पूर्णिमा के मौके पर नीता अंबानी ने बताया “कौन हैं उनके गुरु”, जिन्होंने दिखाया जीवन का सही रास्ता

Nita Ambani: पिंक साड़ी पहन नीता अंबानी ने स्टेज पर गुरु और शिष्य के अनूठे रिश्ते पर शानदार स्पीच दी। उन्होंने अपनी स्पीच की शुरुआत ही नमस्कार से की। उन्होंने कहा- मैं आप सभी का नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में स्वागत करती हूं, आप सभी लोगों को गुरु पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..।

नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर पर्सनैलिटी में शुमार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की नींव रखी थी। इस सेंटर का उद्घाटन समारोह ही काफी समय तक चला था, जिसमें सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मशहूर हस्तियों को बुलाया गया था। अब पहली बार कल्चरल सेंटर में गुरु पूर्णिमा के मौके पर वार्षिक उत्सव ‘परंपरा’ का आगाज हुआ। इस मौके पर नीता अंबानी ने गुरु और शिष्य के महत्वपूर्ण रिश्ते के बारे में बताया, साथ ही ये भी खुलासा किया कि वो किसे अपना गुरु मानती हैं।

nita

नीता ने बताया गुरु-शिष्य परंपरा का अर्थ

पिंक साड़ी पहन नीता अंबानी ने स्टेज पर गुरु और शिष्य के अनूठे रिश्ते पर शानदार स्पीच दी। उन्होंने अपनी स्पीच की शुरुआत ही नमस्कार से की। उन्होंने कहा- मैं आप सभी का नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में स्वागत करती हूं, आप सभी लोगों को गुरु पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..। उन्होंने कहा- गुरु नाम आते ही एक गहरी पवित्रता का अहसास होता है। अगर गुरु शब्द का अर्थ देखें तो गु का अर्थ होता है अंधकार और रु का अर्थ उजाला। गुरु ही शिष्य के जीवन में अंधकार को दूर करते हैं और उसके जीवन को सही मार्ग पर ले जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


ससुर जी को बताया अपना गुरु

इस दौरान नीता ने गुरु-शिष्य परंपरा भारत की कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत बताया। उन्होंने बताया कि ये परंपरा हमारे देश की समृद्ध विरासत की नींव है। अपने गुरु के बारे में बात करते हुए नीता ने बताया कि वो धीरूभाई अंबानी उनके गुरु हैं और उन्होंने जो भी सीखा है, उन्हीं से सीखा है। उन्हीं की शिक्षा से ही वो आज यहां हैं। बता दें कि धीरूभाई अंबानी नीता अंबानी के ससुर जी हैं। उन्होंने कहा कि वो भले ही हमारे सामने नहीं हैं लेकिन आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं। नीता ने इसके मौके पर धीरूभाई अंबानी को दिल से श्रद्धांजलि अर्पित की।