newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तीज के मौके पर अक्षरा सिंह ने फैंस को कहा दिल से थैंक्स, जानें पीछे की असल वजह

Akshara Singh Teej look: बता दें कि गाने शिव जी से मांगी सुहाग पर अभी तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को अक्षरा सिंह ने गाया है  और गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा जगत की मशहूर और बोल्ड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इंडस्ट्री के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी राज करती हैं। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में काम करते करते 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं और उन्होंने आज अपनी अलग पहचान बना ली है। इसी बीच अक्षरा सिंह ने फैंस को हरतालिका तीज की बधाई और फैंस को दिल से बहुत सारा धन्यवाद भी दिया है। तो चलिए जानते हैं कि अक्षरा ने अपने हालिया पोस्ट में क्या शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


फैंस का किया दिल से शुक्रिया

अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया परो प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है।अक्षरा ने अपने पोस्ट में उनका हालिया रिलीज तीज गाना शिव जी से मांगी सुहाग शेयर किया है।गाने में अक्षरा सिंह लाल रंग की साड़ी और लाल रंग की ज्वैलरी में दिख रही हैं। एक्ट्रेस मे पूरा सोलह श्रृंगार किया हुआ है और बाबा भोलेनाथ के सामने अपने पति की लंबी आयु के लिए पूजा कर रही हैं। गाना सोशल मीडिया पर छा गया है और अक्षरा भी बहुत खुश हैं क्योंकि गाने को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- तीज की शुभकामनाएं….बहुत बहुत आभार तीज के गीतों को प्यार देने के लिए।

2 लाख से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज

बता दें कि गाने शिव जी से मांगी सुहाग पर अभी तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को अक्षरा सिंह ने गाया है  और गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं। गाने को डायरेक्ट लवकेश विश्वकर्मा ने किया है। काम की बात करें तो काम की बात करें तो अक्षरा की फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान का टीवी प्रीमियर हो चुका है। इसके अलावा यूट्यूब पर आप उनकी अग्निसाक्षी और अक्षरा देख सकते हैं। इसके अलावा अक्षरा सिंह का गाना ऐसी जगह ले जा मुझे और भीगी-भीगी बरसात गाना रिलीज हो चुका है