नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबाक और धाकड़ एक्ट्रेस तापसी पन्नू बहुत जल्द फिल्म ‘दोबारा’ में दिखाई देने वाली हैं। अभिनेत्री इन दिनों अपनी इस अपकमिंग फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रही हैं। इन दिनों कई सेलेब्स करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में अपनी मूवी का प्रमोशन करने के लिए शिरकत कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में तापसी से भी एक इवेंट में सवाल पूछा गया कि वो करण जौहर के शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए क्यों नहीं गई, इस सवाल का तापसी पन्नू ने ऐसा जबाव दिया जिसकी हर तरफ खूब चर्चा हो रहाी है।
तापसी ने करण जौहर पर कसा तंज
दरअसल, तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ रिलीज के लिए तैयार है। इसी बीच एक प्रमोशनल इवेंट के वक्त, जब तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप अपनी फिल्म ‘दोबारा’ का प्रचार कर रहे थे, करण जौहर बगल के रुम में अपने चैट शो का प्रचार कर रहे थे। इस वक्त अभिनेत्री से सवाल किया गया कि आपको करण के शो में क्यों नहीं बुलाया गया। तापसी ने सवाल का जवाब देते हुए करण पर तंज कसा और कहा कि उनकी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं है कि उन्हें ‘कॉफी विद करण’ में बुलाया जाए, बता दें कि ‘कॉफी विद करण 7’ में इस बार सेलेब्ट्री की सेक्स लाइफ को लेकर काफी बातचीत की गई है। रणवीर सिंह से लेकर आलिया भट्ट ने शो में अपनी सेक्स लाइफ का ज्रिक किया है।
तापसी का वर्कफ्रंट
तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की जोड़ी शानदार फिल्मों के लिए फेमस है। ‘मनमर्जियां’ के बाद एक बार फिर ‘दोबारा’ में अनुराग कश्यप के साथ तापसी पन्नू दिखेंगी। शोभा कपूर और एकता आर कपूर की कल्ट फिल्म द्वारा मूवी को निर्मित किया गया है। मूवी 19 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।