नई दिल्ली। सारा अली खान इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही है। एक्ट्रेस की अब तक कान फिल्म फेस्टिवल की तीन तस्वीरें सामने आ चुकी है जिसमें पहले दिन वह लहंगे में दिखाई दी थी वहीं दूसरे दिन व्हाइट गाउन में अभिनेत्री ने कहर ढाया था। वहीं अब सारा का कान फिल्म फेस्टिवल का एक और लुक सामने आया है जिसमें वह बेहतरीन लग रही है। उनके इस लुक को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। तो चलिए जानते है सारा के कान फिल्म फेस्टिवल के तीसरे लुक के बारे में-
View this post on Instagram
सारा अली खान का नया लुक
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कान फिल्म फेस्टिवल का तीसरा लुक साझा किया है। सारा का यह आउटफिट शिमरी झालरदार है, जिसमें सारा बेहद गॉर्जियस दिख रही है। सारा ने इस अटायर के साथ बन कैरी किया जो कि उनके लुक को कंपलीट कर रहा है। एक्ट्रेस इस लुक में काफी स्टाइलिश दिख रही है। अभिनेत्री ने इस लुक को साझा करते हुए बड़ा ही खूबसूरत कैप्शन दिया है। सारा ने लिखा- सॉरी फॉर द स्पैम..फीलिंग टू ग्लैम। सीईंग दिस क्लियर वॉटर..सारा नियरली स्वॉम, बट देन डिसाइडेट अगेन्स्ट इट..ऑन्ली फॉर माई ग्रैम फैम।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
सारा ने अपने इस लुक को बहुत ही सिंपल रखा। एक्ट्रेस ने इसके साथ मिनिमल ज्वैलरी कैरी किया। सारा के इन लुक को देख फैंस उन पर फिदा हो गए है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। सारा अली खान ने इन तस्वीरों में एक से बढ़कर एक पोज दिया। एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर प्यार लुटाने वालों की भी लाइन लग गई है। एक यूजर ने एक्ट्रेस की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा ना जाने आपकी पिक में क्या जादू है जब भी देखते ही दिल खुश हो जाते है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा बस आपके सभी परिधान पसंद आए! इतना सुरुचिपूर्ण और सुंदर!