नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इनदिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने इसी साल 13 मई को आम आदमी पार्टी के नेता और पार्टी के स्पोकपर्सन राघव चड्डा के साथ दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी। ऐसे फैंस बेसब्री से एक्ट्रेस की शादी का इंतजार कर रहे थे। कपल की शादी की डेट को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे। लेकिन अब फाइनली परिणीति और राघव की शादी की डेट सामने आ गयी है। तो चलिए आपको बताते हैं इस चर्चित कपल की शादी की डेट और वेन्यू से लेकर गेस्ट तक की हर डिटेल।
View this post on Instagram
परिणीति चोपड़ा और उनके मंगेतर राघव चड्ढा इसी महीने सितंबर में शादी करने जा रहे हैं। जी हां, 25 सितंबर को परिणीति उदयपुर के लीला पैलेस में राघव चड्ढा संग सात फेरे लेंगी। 23 सितंबर से ही एक्ट्रेस की शादी की प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो जाएंगे।
View this post on Instagram
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इस बिग फैट वेडिंग में 200 से ज्यादा मेहमानों के शिरकत करने की खबर है। इनमें से ज्यादातर गेस्ट्स को ओबेरॉय होटल में ठहराया जाएगा।
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव की शादी में केवल खास और करीबी लोगों को ही न्यौता दिया जाएगा। वहीं बात करें कि परिणीति की शादी में उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा के आने की, तो खबर है कि परी और राघव की शादी में प्रियंका अपने पति निक के साथ शिरकत करेंगी। जैसा की आप जानते हैं कि एक्ट्रेस की सगाई के समारोह में सिर्फ प्रियंका आईं थी। लेकिन शादी के फंक्शन में निक के भी हिस्सा लेने की पूरी उम्मीद है।