newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#SidharthShukla: आज के ही दिन बिग बॉस 13 का खिताब अपने नाम कर विजेता बने थे दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला

#SidharthShukla: जिसके बाद फराह खान को लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था और कहा था कि बिग बॉस के 13वें सीजन जैसा कोई सीजन नहीं रहा है। उस सीजन को लोग अभी तक पूछते है। इस सीजन के विनर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला भले ही आज दुनिया में ना हो लेकिन हर कोई उन्हें आज भी याद करता है।

नई दिल्ली। बिग बॉस के अब तक 16 सीजन हो चुके है। हर सीजन में कुछ ना कुछ नया देखने को मिला लेकिन जो बात बिग बॉस 13 की थी वो अब तक किसी सीजन में नहीं देखने को मिला। बिग बॉस 13 का अभी तक नाम लिया जाता है, इस बात अंदाजा अब इस वाक्या से लगा सकते है कि जब बिग बॉस 16 में फराह खान, अपने भाई से मिलने फैमिली वीक पर पहुंची थी और उन्होंने बिग बॉस के 16वें सीजन की तुलना सीजन 13 से की थी उन्होंने कहा था कि यह सीजन और सिद्धार्थ शुक्ला वाला सीजन बिल्कुल बराबर पॉपुलर चल रहे है, जिसके बाद फराह खान को लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था और कहा था कि बिग बॉस के 13वें सीजन जैसा कोई सीजन नहीं रहा है। उस सीजन को लोग अभी तक पूछते है। इस सीजन के विनर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला भले ही आज दुनिया में ना हो लेकिन हर कोई उन्हें आज भी याद करता है।

सिद्धार्थ शुक्ला बने थे विनर

बिग बॉस 13 सीजन 21 सितंबर 2019 से शुरू हुआ था, और इसका फिनाले 15 फरवरी 2020 को हुआ था। इस फिनाले में टॉप 3 शहनाज गिल, आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला थे, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर बन के ट्रॉफी अपने घर ले गए, वहीं आसिम फर्स्ट रनअप बने और शहनाज गिल सेकेंड रनअप बनी। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर 2021 में मुम्बई में हुआ था, हालांकि, भले आज एक्टर हमारे बीच नहीं है लेकिन सोशल मीडिया में हर कोई उन्हें आज मिस कर रहा है कि आज के ही दिन बिग बॉस 13 के विनर बने थे।

20 कंटेस्टेंट ने लिया था हिस्सा

शो में 20 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया थे, जिसमें पहले सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज कौर गिल, सिद्धार्थ डे, पारस छाबड़ा, अबू मलिक, आसिम रिआज, माहिरा शर्मा, देवोलीना भट्टाचार्या, रश्मि देसाई, शेफाली बग्गा, दलजीत कौर, कोइना मित्रा, आरती सिंह ने शो में एंट्री ली थी, उसके बाद 7 कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए थे, जो कि विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तान भाऊ, तहसीन पूनावाला, अरहान खान, विशाल आदित्य सिंह, खेसारी लाल यादव, हिमांशी खुराना और मधुरिमा तुली है।