newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sukesh Chandrashekhar: वैलेंटाइन डे पर सुकेश को याद आई जैकलीन, कोर्ट से एक्ट्रेस के लिए भेजा मोहब्बत का पैगाम!

Sukesh Chandrashekhar: आज महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कोर्ट में पेशी थी, जहां उनसे जैकलीन को लेकर सवाल किया गया। सुकेश ने कहा कि जैकलीन के पास मेरे बारे में बोलने की कई वजह थी, लेकिन मेरे कोई वजह नहीं है।

नई दिल्ली। 200 करोड़ की महाठगी में दिल्ली जेल की हवा खा रहे सुकेश चंद्रशेखर को लेकर रोजाना अपडेट्स आते रहते हैं। सुकेश कोर्ट की पेशी के दौरान कई बयान देते हैं जो सरकार या उनसे जुड़े लोगों के लिए बड़ी जानकारी होती है। सुकेश आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी करोड़ों रुपये लेना का आरोप लगा चुके हैं। इसके अलावा बी टाउन की हसीनाओं को भी अपने चंगुल में फंसाने की कोशिश कर चुके हैं। इन सब में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम बहुत चर्चा में रहा,क्योंकि दोनों की निजी तस्वीरें तक लोगों के सामने आ चुकी हैं। अब जेल से ही सुकेश ने वेलेंटाइन डे पर प्यार भरा संदेश भेजा है।

वायरल हो चुकी हैं दोनों की निजी फोटोज

आज महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कोर्ट में पेशी थी, जहां उनसे जैकलीन को लेकर सवाल किया गया। सुकेश ने कहा कि जैकलीन के पास मेरे बारे में बोलने की कई वजह थी, लेकिन मेरे कोई वजह नहीं है। सुकेश से पूछा गया कि आप जैकलीन से क्या कहना हैं। सुकेश ने कहा-आज मेरी तरफ से जैकलीन को  हैप्पी वैलेंटाइन डे। सुकेश के इस प्यार पर अभी तक जैकलीन का कोई रिस्पांस नहीं आया है। बता दें कि जैकलीन और सुकेश की निजी फोटोज तक वायरल हो चुकी है जिसमें दोनों बेहद करीब नजर आए। फोटोज में जैकलीन की गर्दन पर लव बाइट पर दिखने को मिले थे। एक्ट्रेस ने भी इस बात को माना कि वो सुकेश के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थी लेकिन उनको अंदाजा नहीं था कि सुकेश गलत कामों में लिप्त है।

सुकेश ने किया मेरी फीलिंग्स के साथ खिलवाड़-जैकलीन

पिछली कोर्ट की सुनवाई में जैकलीन ने सुकेश के खिलाफ कई बातें कही थी। उन्होंने कोर्ट से बाहर आने के बाद कहा था कि सुकेश ने मुझे अंधेरे में रखा और मेरी जिदंगी बर्बाद कर दी। उन्होंने मुझे फंसाने के लिए झूठ बोला कि वो सन टीवी का मालिक है और जे. जयललिता उनकी मौसी थीं। उसने मुझसे कहा था कि वो मेरा फैन है वो मेरे साथ साउथ इंडस्ट्री में कुछ प्रोजेक्ट करना चाहता है। इस दौरान पिंकी ईरानी भी मौजूद रही  लेकिन कभी भी उन्होंने इस बात की भनक नहीं पड़ने दी।